सोनोग्राफी मशीन सील
सोनोग्राफी मशीन सील Rajexpress

Gwalior News: रेडियोलॉजिस्ट की जगह डॉक्टर मिला करता हुआ सोनोग्राफी, दो मशीन सील

निरीक्षण के दौरान जांच टीम को मौके पर डॉ.राजेश कुमार पिपल सोनोग्राफी करते हुए मिले। जब टीम के सदस्यों ने उनसे जानकारी लेनी चाहिए तो वह कक्ष छोड़कर चले गए।

ग्वालियर। महेश्वरी नर्सिंग होम में रेडियोलॉजिस्ट की जगह डॉक्टर सोनोग्राफी करता हुआ मिला। इस पर टीम ने अस्पताल की दो मशीनें सील कर दी हैं। अब आगे की कार्रवाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि लक्ष्मीबाई कॉलोनी पड़ाव स्थित महेश्वरी नर्सिंग होम में रेडियोलॉजिस्ट की जगह डॉक्टर सोनोग्राफी कर रहे हैं। इस पर सीएमएचओ ने डॉ.आरके राजोरिया, संविदा श्रीवास और संजय जोशी को जांच समिति बनाकर अस्पताल में भेजा।

उन्होंने मौके पर पहुंचकर अल्ट्रा सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें मौके पर डॉ.राजेश कुमार पिपल सोनोग्राफी करते हुए मिले। जब टीम के सदस्यों ने उनसे जानकारी लेनी चाहिए तो वह कक्ष छोड़कर चले गए। मौके पर मौजूद सहायक कर्मचारी ने जांच टीम को बताया कि अस्पताल में डॉक्टर सुभाष अल्ट्रासाउंड करने के लिए आते हैं। अभी वह बाहर हैं इसीलिए डॉ.राजेश पिप्पल सोनोग्राफी कर रहे हैं। इसके बाद टीम ने मौके पर ही दो मशीनों को सील कर अस्पताल प्रबंधन को सौंप दीं।   

मौके से जप्त की रसीदें

जांच समिति को कुछ रसीदें भी मिली हैं। जिन्हें टीम ने जप्त कर लिया है। हालांकि टीम का कहना है कि कोई स्त्री एवं रोग प्रसूति से संबंधित मरीज नहीं मिला न ही कोई रिपोर्ट में दर्ज पाया गया है। 

लिंग परीक्षण का संदेह

जानकारी मिली है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पास पहुंची शिकायत के अनुसार अस्पताल में लिंग परीक्षण होने की संभावना जताई जा रही थी। इसीलिए सीएमएचओ ने तत्काल टीम भेजकर कार्रवाई की। हालांकि जांच समिति इन तथ्यों को भी जुटाने में लगी है कि कहीं वास्तव में तो यहां लिंग परीक्षण नहीं होता।  

शिकायत के बाद ही खुलती हैं नीद

शहरभर में कई जगह अल्ट्रासांउड हो रहे हैं। लेकिन इसमें चौकाने वाली बात यह है कि शहर में इतने रेडियोलॉजिस्ट नहीं है, जितने अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हो रहे हैं। इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि स्वास्थ्य विभाग की नीद शिकायत-शिकवे के बाद ही खुलती है। 

इनका कहना है

हमें शिकायत मिली थी, उसी के आधार पर हमनें टीम बनाकर कार्रवाई के लिए यहां भेजा। यहां डॉ.राजेश कुमार पिपल सोनोग्राफी करते हुए मिले। इस पर टीम ने मौके पर ही दो मशीनों को सील कर दिया है। अब आगे की कार्रवाई जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर की जायेगी। 

डॉ.मनीष शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com