ऊर्जा मंत्री ने समूदन गांव की खराब डीपी को बदलवाया
ऊर्जा मंत्री ने समूदन गांव की खराब डीपी को बदलवायाRaj Express

पदयात्रा के दौरान ऊर्जा मंत्री ने समूदन गांव की खराब डीपी को बदलवाया

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : पदयात्रा के दौरान पटा, पंचमपुरा आदि ग्रामीण लोगों अपनी अपनी समस्या लेकर आ रहे थे। जिसको लेकर पदयात्रा में साथ चल रहे अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा जन समस्याओं के निराकरण एवं जन कल्याण की कामना को लेकर ग्वालियर के कोटेश्वर मंदिर से दतिया स्थित पीतांबरा माई के मंदिर तक पदयात्रा निकाली जा रही है। पदयात्रा का बुधवार को तीसरा दिन था और तीसरे दिन की पदयात्रा टेकनपुर से प्रारंभ की गई।

टेकनपुर से प्रारंभ होकर डबरा के लिए पदयात्रा बढ़ी। रास्ते में समुदन गांव आने पर ग्रामीणों ने विद्युत समस्या बताई कि डीपी खराब होने के कारण विद्युत समस्या आ रही है। इतना सुनते ही ऊर्जा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शाम तक डीपी लगाई जाए और अगले दिन गांव में कैंप लगाकर लोगों की विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाए। इसके साथ ही अन्य नागरिकों की भी समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के निर्देश तत्काल संबंधित अधिकारियों को दिए। पदयात्रा के दौरान पटा, पंचमपुरा आदि ग्रामीण लोगों अपनी अपनी समस्या लेकर आ रहे थे। जिसको लेकर पदयात्रा में साथ चल रहे अधिकारियो को त्वरित निराकरण के निर्देश दिया।

पदयात्रा का डबरा में हुआ भव्य स्वागत :

ऊर्जा मंत्री तोमर की पदयात्रा जैसे ही डबरा में प्रवेश की पदयात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। जिसमें श्रीमती इमरती देवी ने अपने निवास पर पदयात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा, विवेक मिश्रा व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

डबरा में चौपाल लगी, सुनी समस्याएं :

जलसा गार्डन में ऊर्जा मंत्री तोमर ने चौपाल लगाकर आमजन की समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण के निर्देश अधिकारियो को दिए। शिविर में ग्रामीण नागरिक ज्यादा समस्याएं लेकर आये। इसको लेकर मंत्री श्री तोमर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्र में कैंप आयोजित कर विद्युत समस्याओं का निराकरण अति शीघ्र करें । शिविर में 31 समस्याओं से अधिक आवेदन आए सभी आवेदनों को ऊर्जा मंत्री तोमर ने बारी-बारी से सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के लिए निर्देशित किया । चौथे दिन पदयात्रा सुबह गोराघाट से प्रारंभ होकर दतिया के लिए प्रस्थान करेगी जहां ऊर्जा मंत्री श्री तोमर व श्रद्धालु मां पीतांबरा माई के दर्शन कर प्रदेश व जिले की खुशहाली की कामना करेंगे।

स्व. सिंधिया की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण :

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने डबरा में पदयात्रा के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com