बड़ा हादसा: 'हरसी नहर' में डूबे एक परिवार के पांच लोग, एक की हुई मौत

डबरा, ग्वालियर। हादसे की खबर मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से सामने आई है, ग्वालियर जिले के डबरा में पैर फिसलने से हुआ हादसा, इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।
हरसी नहर में डूबे एक परिवार के पांच लोग
हरसी नहर में डूबे एक परिवार के पांच लोगSocial Media

डबरा, ग्वालियर। प्रदेश में कोरोना संकट के बीच भी लगातार हादसों की खबरें बढ़ती ही जा रही हैं, अब बड़े हादसे की खबर मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से सामने आई है, बता दें कि ये ग्वालियर जिले के डबरा में रविवार को हुआ बड़ा हादसा, मिली जानकारी के मुताबिक रविवार रात शहर से 75 किलोमीटर दूर बेलगढ़ा की हरसी नहर में एक परिवार के पांच लोग डूब गए, बता दें ये यह लोग नरवर से लोड़ी माता के दर्शन कर लौट रहे थे।

जानिए क्या है पूरी खबर :

यह घटना हरसी नहर में हुई है, मिली जानकारी के मुताबिक कुशवाह परिवार लोड़ी माता मंदिर से दर्शन करके लौट रहा था, तभी हरसी नहर में एक युवक का पैर फिसला और वह नहर में गिर गया, उसे बचाने भाई, बहन और जीजा भी नहर में कूद पड़े। भंवर में फंसे लोगों का शोर सुनकर गांव के लोग वहां पहुंचे, लोगों ने नहर में छलांग लगाकर चार लोगों को जिंदा बचा लिया है, लेकिन एक युवक की नहर में डूबकर मौत हो गई है।

पैर फिसलने से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि परिवार के बड़े भाई संतोष कुशवाह, बहन पूनम, जीजा जीतू कुशवाह व अन्य परिजन के साथ मैया के दर्शन करने निकले थे, लौटते समय उन्हें रात हो गई तो गब्बर ने नहर के पास कार रोक दी और वह नहर की तरफ चले गए, तभी पैर फिसलने से हादसा हुआ। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस आ गई, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। रात 10 बजे गब्बर का शव नहर में फंसा मिला है, उसकी डूबने से मौत हो गई है।

गब्बर को बचाने वह पानी में कूदा था, उसने गब्बर का हाथ भी पकड़ लिया था, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि गब्बर का हाथ उसके हाथ से छूट गया था।

बड़े भाई संतोष कुशवाह ने बताया-

मौत की खबर से कॉलोनी में पसरा मातम

बता दें कि पूरे परिवार के डूबने और एक की मौत की खबर जब कॉलोनी में पहुंची तो वहां मातम पसर गया। आपको बताते चलें कि प्रदेश में हादसे का यह पहला मामला नहीं है, आए दिन कहीं न कहीं से दुर्घटना की खबर सामने आ रही हैं, ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com