पूर्व मंत्री शुक्ला सक्रिय, कांग्रेसजनों को कर रहे एकजुट
पूर्व मंत्री शुक्ला सक्रिय, कांग्रेसजनों को कर रहे एकजुटRaj Express

Gwalior : पूर्व मंत्री शुक्ला सक्रिय, कांग्रेसजनों को कर रहे एकजुट

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : हर दिन उनके बंगले पर कांग्रेसियो के जमघट से कुछ कांग्रेसियो में बैचेनी। जल्द वरिष्ठ नेताओ को साथ लेकर भोपाल में करेगे कमलनाथ से मुलाकात।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। अंचल में कभी बालसखा के नाम से पुकारे जाने वाले पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ला अब कांग्रेस में आकर फिर से सक्रिय हो गए है और संगठन को गतिशील बनाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ के संग विचार विमर्श करने में लगे हुए है। पिछले एक माह से उनका बंगला एक तरह से कांग्रेस की राजनीति का पॉवर सेंटर बना हुआ है और हर हर वर्ग के लोगों से मुलाकात कर यह जान रहे है कि कांग्रेस को अगले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए क्या करना चाहिए। मंगलवार को फिर उनके बंगले पर दलित समाज के नेता फूल सिंह बरैया पहुंचे और अंचल में कांग्रेस की रणनीति को लेकर लम्बी चर्चा की।

ग्वालियर में कभी कांग्रेस का पॉवर सेंटर एक ही हुआ करता था, लेकिन सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद अब कांग्रेस में पॉवर सेंटरो की संख्या बढ़ गई है। महापौर चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद एकाएक विधायक सतीश सिकरवार का निवास भी पॉवर सेंटर के रूप में विकसित हो गया जबकि पहले प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह के यहां ही कांग्रेसी जुटते थे। वैसे अशोक सिंह की राजनीति एक समान रही है और वह प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व के हिसाब से ही संचालित होते है और अपने पत्ते भी कभी नहीं खोलते। यही कारण है कि उनको लेकर कांग्रेस के अंदर विरोध मात्र कुछ कांग्रेस नेता ही अंदरखाने करते है, लेकिन अधिकांश उनके व्यवहार से खुश रहते है। विधायक सतीश के पॉवर सेंटर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने भी प्रवेश कर लिया है। अब कांग्रेस को एकजुट करने के लिए पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ला कुछ माह से सक्रियता दिखा रहे है और वह वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ के संग तो बैठ ही रहे है साथ ही अन्य समाज के लोगो से भी अपने बंगले पर बैठकर चर्चा कर रहे है। इस तरह अब हर रोज शुक्ला के बंगले कांग्रेसी जुट रहे है जिसको लेकर कांग्रेस के अंदर यह चर्चा होने लगी है कि शुक्ला अब फिर से पॉवर सेंटर बन गए है।

बरैया पहुंचे दलित समाज के लोगों के संग :

मंगलवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ला के निवास पर कांग्रेस के दलित नेता इंजी. फूल सिंह बरैया अपने कुछ साथियो के साथ पहुंचे। इस दौरान दोनो के बीच काफी समय तक ग्वालियर-चंबल संभाग में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर क्या रणनीति होना चाहिए इसको लेकर चर्चा हुई। इस मौके पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन प्रभारी महामंत्री एवं मुरैना जिले के सह प्रभारी लतीफ खान मल्लू, मुरैना जिले के सह प्रभारी रम्मी भारती, मुरैना जिले के भारत जोड़ों के प्रभारी जसवीर गुर्जर, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रेम सिंह कौरव, शहर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी भोला पाल आदि उपस्थित थे। शुक्ला के सक्रिय होने से कुछ कांग्रेस नेताओ को जरूर परेशानी हो रही है जिसके कारण वह उनके बंगले पर जाने से दूरी बनाएं हुए है।

जल्द करेंगे कमलनाथ से मुलाकात :

शहर कांग्रेस संगठन को लेकर लम्बे समय से बदलाव की बयार चल रही है और अब उस बयार को थामने के लिए एक विधायक का सहारा लिया जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ से चर्चा करने के बाद शुक्ला ने यह तय किया है कि वह जल्द ही भोपाल में जाकर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ के साथ कमलनाथ से भेट कर उनको शहर में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अपने सुझाव दे सकते है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com