मुफ्त में 52 सेंटरों पर लगाए गए बूस्टर डोज, 1414 ने लगवाई वैक्सीन
मुफ्त में 52 सेंटरों पर लगाए गए बूस्टर डोज, 1414 ने लगवाई वैक्सीनShahid - RE

Gwalior : मुफ्त में 52 सेंटरों पर लगाए गए बूस्टर डोज, 1414 ने लगवाई वैक्सीन

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : मुफ्त में बूस्टर डोज लगवाने के लिए शुक्रवार को वैक्सीनेशन सेंटरों पर अच्छी संख्या में लोग पहुंचे। जिले में शुक्रवार को 1414 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। मुफ्त में बूस्टर डोज लगवाने के लिए शुक्रवार को वैक्सीनेशन सेंटरों पर अच्छी संख्या में लोग पहुंचे। आधार कार्ड या मोबाइल नम्बर देने पर बूस्टर डोज लगाए गए। कुछ लोग वैक्सीनेशन सेंटर खुलने से पहले ही वहां पहुंच गए। जिन्हें स्टाफ ने निर्धारित समय पर टीकाकरण करना शुरू किया। जिले में शुक्रवार को 1414 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

शासन की मुफ्त में बूस्टर डोज लगाए जाने की घोषणा के बाद से शहर व ग्रामीण के 52 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण हुआ। सुबह 9 बजे से ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटरों पर टीका लगना शुरू हो गए थे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.रामकुमार गुप्ता ने बताया कि केन्द्र सरकार से मिले निर्देश के बाद शुक्रवार से आगामी 27 सितंबर तक 18 से 59 उम्र के लोगों को मुफ्त कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिले में अभी तक लगभग अस्सी हजार लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाया है। शुक्रवार को जिले के सभी सेंटरों पर दस हजार बूस्टर डोज लगाने का टारगेट तय किया गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग टारगेट पूरा नहीं कर सका। वहीं मुफ्त बूस्टर लगाने के लिए युवा से लेकर बुजुर्गों में उत्साह देखने को मिला। जिले के सभी सरकारी सेंटरों पर सुबह नौ से पांच बजे तक बूस्टर डोज का समय नियत किया गया है।

यहां बता दें कि अभी 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज फ्री लग रही थी, जबकि 18 से 59 साल तक के लोगों को एक डोज के लिए 375 रुपए(225 रुपए वैक्सीनेशन +150 रुपए सर्विस चार्ज) चुकाने पड़ रहे थे। संभवत: इसी वजह से देशभर में बूस्टर डोज लगवाने की रफ्तार बहुत धीमी थी। अब तक सिर्फ 3.7 प्रतिशत आबादी को बूस्टर डोज लग पाई है। जबकि 60 साल से अधिक उम्र के 25.84 प्रतिशत लोगों को बूस्टर डोज लग चुकी है। इस प्रतिशत को बढ़ाने के लिए 75 दिन मुफ्त में वैक्सीनेशन करने का निर्णय लिया है।

यहां उपलब्ध है बूस्टर डोज की सुविधा :

जिला टीकाकरण अधिकारी के अनुसार शहरवासियों को बूस्टर डोज लगवाने की सुविधा जेएएच, सिविल हॉस्पीटल हजीरा, जिला अस्पताल मुरार, सिविल डिस्पेंसरी थाटीपुर, जनकगंज, लक्ष्मीगंज, डीडी नगर, लधेड़ी, बिरलानगर, ओहदपुर, तृप्ति नगर, फालका बाजार डिस्पेंसरी सहित हेम सिंह की परेड, पिछाडी ड्योड़ी के साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ ही शहर में संचालित हो रहे आधा दर्जन संजीवनी क्लीनिकों पर मिलेगी।

यह है शर्त :

बूस्टर लगवाने के लिए पात्र टीका धारक को पूर्व में लगाए गए दोनों टीके के प्रमाण पत्र के साथ ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड की प्रति संबंधित वैक्सीन सेंटर पर मौजूद स्टाफ को दिखानी होगी। साथ ही टीके की दोनों डोज लगाए छह महीने का समय पूरा होना अनिवार्य है। तभी बूस्टर डोज लगाया जाएगा।

अब तक की स्थिती :

  • पहला डोज : 17,83,493

  • दूसरा डोज : 16,61,286

  • प्रीकॉशन डोज : 80,331

  • आज लगवाई वैक्सीन : 1414

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com