मेला परिसर
मेला परिसरShahid - RE

Gwalior : मेला परिसर में गंदगी का अंबार, कैसे वक्त पर लगेगा मेला?

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : मेला परिसर में अभी गंदगी का अंबार लगा है। समूचे मेला परिसर में झाड़ियां खड़ी हैं, लेकिन मेला परिसर में सफाई प्रारंभ नहीं हुई है।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। गतदिवस भोपाल में आयोजित बैठक में ग्वालियर व्यापार मेला की तारीख घोषित होने के बाद मेला दुकानदारों और सैलानियों में खुशी है, लेकिन सवाल यह है कि 25 दिसम्बर निर्धारित तिथि तक मेला कैसे आयोजित किया जाएगा, क्योंकि मेला में अभी गंदगी का अंबार लगा है। समूचे मेला परिसर में झाड़ियां खड़ी हैं, लेकिन मेला परिसर में सफाई प्रारंभ नहीं हुई है।

यहां बता दें कि मेला की शान कहे जाने वाले विभिन्न कंपनियों के शोरूम बनाने में सजावटकर्ताओं को काफी वक्त लगता है, जिसकी वजह से अपनी रिस्क पर उन्होंने मेला की तारीख घोषित होने से पहले ही मेला में काम शुरू कर दिया है,लेकिन भारी गंदगी के चलते उन्हें सफाई भी अपने खर्चे पर करानी पड़ रही है। मेला में हर साल सफाई के लिए निविदा की जाती है,हालांकि मेला की तिथि घोषित होने के बाद सफाई सहित मेला की विभिन्न निविदिाएं आयोजित की जाएंगी, लेकिन सवाल यह है कि सफाई के लिए मेला प्राधिकरण यदि तिथि घोषित होने से पहले भी ठेका कर देता तो मेला की सफाई कराने में मेला प्राधिकरण का बहुत बड़ा नुकसान होने वाला नहीं था। मेला प्राधिकरण के अधिकारी पूर्व से यह कहते आ रहे थे कि मेला आयोजित किया जाएगा,क्योंकि इस बार मेला नहीं लगने का कोई कारण नहीं था। अब समय पर साफ सफाई नहीं होने से मेला की तैयारियां निश्चिततौर पर प्रभावित होंगी। मेला का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो ग्वालियर व्यापार मेला पूर्व में कभी भी पूर्व निर्धारित तिथि तक आयोजित नहीं किया जा सका है। इस बार भी 4 दिन में मेला की सभी तैयारियां करना काफी कठिन होगा। उधर मेला की तिथि घोषित होते ही मेला परिसर में गतिविधियां तेज हो गई हैं। दुकानदारों ने मेला में दुकान आबंटन के लिए चक्कर लगाना शुरू कर दिया है,हालांकि मेला प्राधिकरण ने अभी दुकान आबंटन के लिए आवेदन फार्म बांटना शुरू नहीं किया है।

इनका कहना है :

मेला की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। जल्द ही सफाई सहित अन्य तैयारियां आरंभ कर समय पर मेला आयोजित किया जाएगा।

निरंजन श्रीवास्तव, सचिव मेला प्राधिकरण

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com