Gwalior news : जेयू अधिकारियों-कर्मचारियों की मेहनत लिफाफे में बंद, अब उम्मीद ए प्लस प्लस की

जीवाजी विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय निरीक्षण करने आई नेशनल असिसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल ( नैक ) टीम निरीक्षण कर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई है।
नैक टीम निरीक्षण
नैक टीम निरीक्षणRE Gwalior

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय निरीक्षण करने आई नेशनल असिसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल ( नैक ) टीम निरीक्षण कर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई है। रवाना होने से पहले नैक पीयर टीम के चेयरमैन गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर के कुलपति डॉ. आलोक चक्रवाल ने रिपोर्ट के रूप में जेयू का रिजल्ट लिफाफे में बंद कर दिया है। एक लिफाफा वह कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी को देकर गए हैं, दूसरा अपने साथ ले गए। 

नैक की पीयर टीम के चेयरमैन चक्रवाल ने टीम के अन्य चार सदस्यों डॉ. संजीव भानावत डायरेक्टर यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान , जयपुर , डॉ. हेमंत देशमुख डायरेक्टर संत गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी, डॉ . सुभाष चंद्र रॉय चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मीठापुर , पटना , डॉ. एस माया प्रोफेसर मनिपाल अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन मनिपाल के साथ बुधवार को निरीक्षण शुरु किया। उन्होंने प्रॉक्टोरियल बोर्ड, एंटी रैगिंग सेल, यौन उत्पीड़न समितियों सहित जेयू की विभिन्न समितियों एवं सेल के प्रमुख के साथ बैठक और चर्चा कर उनकी कार्यप्रणाली के बारें में जानकारी ली। टीम ने मेप कॅास्ट सेल का निरीक्षण भी किया। दोपहर लंच के बाद टीम कुलपति प्रो. तिवारी से निरीक्षण को लेकर अपने अनुभव साझा किए फिर एक्जिट मीटिंग करने के बाद जेयू से रवाना हो गई।

खेल विभाग की सराहना

टीम के सदस्यों ने स्पोर्टस विभाग में निरीक्षण के दोरान बिलयर्ड खेली एवं शूटिंग रेंज में रायफल से निशाना भी साधा। टीम के सदस्य डॉ. संजीव भानावत व डॉ. सुभाष चंद्र रॉय ने खेल विभाग की सराहना की।

कुलपति मुझे टोपी पहना रहे हैं

आईक्यूएसी प्रजेंटेशन के दैारान जेयू के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी नैक टीम के चेयरमैन डॉ. चक्रवाल को विश्वविद्यालय की कैप पहना रहे थे तो उन्होंने वहां उपस्थित अन्य विभागाध्यक्षों से कहा देख लिजिए आपके कुलपति मुझे सबके सामने टोपी पहना रहे हैं। उसके बाद उन्होंने कैप पहन ली। टीम के चेयरमैन डॉ. चक्रवाल ने यह भी कहा कि आपके कुलपति मुझे फोर्ट घूमने को कह रह हैं, मैं यहां घूमने नहीं निरीक्षण करने आया हूं, पूरे समय यहीं रहूंगा। 

एग्जिट बैठक में दी शुभकामनाएं

नैक कमेटी के चेयरमेन डॉ.आलोक कुमार चक्रवाल ने एग्जिट मीटिंग के अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जीवाजी मैं समस्त सुविधाएं हैं लेकिन उसके बाद भी और भी काम हो सकता हैं और काम होने से हम श्रेष्ठ बनेगे क्योकि और करने की संभावनाये हमेसा रहती हैं। विवि को स्वायतता के अधिकारों का लाभ लेना होगा। नैक विजिट एक क्वालिटी का मामला है, ऐसी विजिट हर साल हो। हमने जो देखा, समझा वही रिपोर्ट मैं दिया। आप को हमारी शुभकामनायें। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com