कमलनाथ कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न
कमलनाथ कैबिनेट की अहम बैठक संपन्नSocial Media

Gwalior : कमलनाथ कल आएंगे, सभा से पहले लेंगे कांग्रेसियों की बैठक

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार करने के लिए कांग्रेस की तरफ से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 29 जून को ग्वालियर आएंगे। चुनावी समय में कांग्रेसी निकाल सकते है उनके सामने अपनी भड़ास।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार करने के लिए कांग्रेस की तरफ से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 29 जून को ग्वालियर आएंगे। इस दौरान वह चुनावी सभा लेने से पहले प्रबुद्ध लोगों की बैठक लेंगे उसके बाद मानस भवन में कांग्रेस पदाधिकारियो की बैठक लेकर फूलबग पर सभा करेंगे। मानस भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों की होने वाली बैठक में कांग्रेसी अपनी नाराजगी कमलनाथ के समक्ष जाहिर कर सकते है, जिसको लेकर कांग्रेसी प्रत्याशी अभी से नाराज कांग्रेसियों को मनाने में जुट गए है।

निकाय चुनाव में पार्षद से लेकर कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी से अभी भी कई कांग्रेसी नाराज है, इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कुछ पदाधिकारियों को महत्व नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण वह घर बैठे हुए है और कांग्रेस का विरोध अंदरखाने से करने में लगे हुए है। बताया गया है कि कुछ कांग्रेसी ऐसे है जो सिंधिया समर्थक मंत्री एवं अन्य नेताओं से जुड़े हुए है जिसके कारण वह उन्हीं के हिसाब से काम कर रहे है। ग्वालियर विधानसभा में ही देखे तो कई कांग्रेसी रात के समय ऊर्जा मंत्री के घर पर देखे जा सकते है और पूरे दिन की रिपोर्ट उनको देने का काम कर रहे है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही ऊर्जा मंत्री अपने क्षेत्र में भाजपा को मजबूत करने के लिए उसी लाइन के हिसाब से काम कर रहे है। बताया गया है कि महापौर का चुनाव भाजपा के लिए अहम हो गया है और इसके लिए मंत्री से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं तक को जिम्मेदारी दी गई है और इस जिम्मेदारी से अगर पैर पीछे खींचते है तो उनके लिए आगे खतरा हो सकता है। अब कमलनाथ भाजपा के गढ़ को भेदने के लिए 29 जून को ग्वालियर आकर कांग्रेसियों को एकजुट होकर काम करने का संदेश देकर सभा तो लेंगे ही साथ ही कांग्रेसियो के साथ बैठक भी करेंगे।

नाराजगी कर सकते है उजागर :

मानस भवन में होने वाली बैठक में कमलनाथ के सामने कांग्रेसी खुलकर अपनी नाराजगी उजागर कर सकते है। इसको लेकर कांग्रेस प्रत्याशी सजग हो गए है और ऐसे नाराज लोगों का पता लगाने का प्रयास कर उनको मनाने का काम किया जा रहा है। बताया गया है कि मानस भवन में ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर पदाधिकारियों के साथ ही कांग्रेस के जिला व प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को बुलाया गया है जिसमें कमलनाथ उनसे चुनावी समीकरण क्या है इसके बारे में जानकारी ले सकते है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के अंदर भले ही कहा जा रहा है कि एकजुटता से सभी काम कर रहे है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग है। कांग्रेस में इस समय शह मात का खेल चल रहा है और कई कांग्रेसी अपने ही दल के प्रत्याशियों के खिलाफ काम कर रहे है। अब ऐसे कांग्रेसियों को एकजुट होकर काम कराने में कमलनाथ कितने सफल होते है यह तो 29 जून को होने वाली बैठक के बाद पता चल सकेगा, लेकिन इतना तय है कि बैठक में नाराज कांग्रेसी कमलनाथ के समक्ष अपनी नाराजगी का कारण जरूर बताने का काम करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com