Gwalior News: लक्ष्य की टीम ने Kamla Raja Hospital में दी दस्तक
Gwalior News: लक्ष्य की टीम ने Kamla Raja Hospital में दी दस्तकSocial Media

Gwalior News: लक्ष्य की टीम ने Kamla Raja Hospital में दी दस्तक, बेहतर दिखी व्यवस्थाएं

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। केंद्र सरकार की लक्ष्य टीम ने आज कमलाराजा अस्पताल पहुंची, इस दौरान अस्पताल में सोमवार को नजारा कुछ अलग ही देखने को मिला।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। आज लक्ष्य की टीम ने ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में दस्तक दी इस दौरान यहाँ टीम को व्यवस्थाएं बेहतर दिखी है। कमलाराजा अस्पताल में सोमवार को नजारा कुछ अलग ही देखने को मिला। स्ट्रेचर पर चादर और उसके साथ तकीया भी था। साफ-सफाई भी प्राईवेट अस्पतालों से अच्छी थी। अक्सर अस्पताल के अंदर रहने वाली मरीजों के परिजनों की भीड़ आज अस्पताल के बाहर दिखाई दी। असल में केंद्र सरकार की लक्ष्य टीम ने आज कमलाराजा अस्पताल पहुंची।

बता दें, केंद्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के इस दल में डॉ. संगीता शर्मा दिल्ली व डॉ. मेवम हसीना देबी अगरतला, त्रिपुरा कमलराराजा अस्पताल पहुंची। वहां डीन डॉ.अक्षय निगम, अधीक्षक डॉ.आरकेएस धाकड़ और गायनिक विभागाध्यक्ष डॉ.वृंदा जोशी के साथ बैठक की। बैठक में डॉ.वृन्दा जोशी ने टीम को प्रजेंटेशन दिया। इसके बाद उन्होंने केआरएच की व्यवस्थाओं को बरीकी से देखा और अस्पताल में मौजूद चिकित्सक, नर्सिंग ऑफिसर और कर्मचारियों से चर्चा की।

इस दौरान देखने को मिला कि टीम के सवालों पर चिकित्सक बंगले झांकने लगे। यहां बता दें कि मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए शुरू की गई लक्ष्य योजना के तहत इस दल ने कमलाराजा अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को दी जा रही सुविधाएं का जायजा लिया। अलग-अलग बिंदुओं पर भी जांच की गई। माना जा रहा है बेहतर व्यवस्थाओं के मिलने से इस बार केआरएच को नेशनल लेवल का सार्टिफिकेट मिल सकता हैं यानि केआरएच लक्ष्य सर्टिफाइड हो सकता है। क्योंकि, केआरएच स्टेट लेवल के असेसमेंट को पास कर चुका है।

ये भी पढ़े

बता दें कि, इससे पहले खबर मिली थी कि, ग्वालियर के अस्पताल के हाल बेहाल है। क्योकि यहां ग्वालियर- चंबल संभाग के सबसे बड़े अस्पताल से एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में बुजुर्ग मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिला तो उसकी अटेंडर उसे चादर पर बिठाकर खींचते नजर आ रही।

Gwalior News: लक्ष्य की टीम ने Kamla Raja Hospital में दी दस्तक
अमानवीयता: अर्धनग्न हालत में घर गृहस्थी का सामान बचाने दौड़ी गरीब महिला, वीडियो वायरल कर्मचारी हुए निलंबित

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com