Gwalior : शहर के चारों तरफ तनी मल्टियां, नगर निगम से मांग रहे सुविधाएं

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : मल्टी बनाने वाले बेचने के बाद नहीं कराते सुविधाएं मुहैया। मल्टी के लोग समस्याएं लेकर पहुंचते है नेताओ के पास।
शहर के चारों तरफ तनी मल्टियां, नगर निगम से मांग रहे सुविधाएं
शहर के चारों तरफ तनी मल्टियां, नगर निगम से मांग रहे सुविधाएंRaj Express

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। शहर के चारो तरफ मल्टियों की बहार से आ गई है और जहां देखो वहां कई मंजिला टाउनशिप खड़ी दिखाई देती है। जब उन टाअनशिपो में फ्लैट लोगो को बेंचे जाते है उस समय तो सुविधाओ के काफी ख्बाब दिखाए जाते है, लेकिन बाद में टाउनशिप बनाने वाले सुविधाएं देने से बचते दिखते है, जबकि सुविधाओ के नाम पर वहां रहने वालो से हर माह सुविधा शुल्क वसूल किया जाता है। ऐसे में जब समस्याएं होती है तो टाउनशिप में रहने वाले लोग जनप्रतिधियो के पास पहुंचते है और फिर नेता नगर निगम के अधिकारियो पर सुविधाएं देने के लिए दवाब बनाते है।

ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बड़ी टाउनशिप एमके सिटी, कॉस्मो वैली, मॉडल टाउन, विंडसर हिल्स की मूलभूत समस्याओं को लेकर इन टाउनशिप में रहने वाले लोगों ने पूर्व विधायक व बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल के यहां अपनी फरियाद रखी तो गोयल ने उनकी समस्याओ को सुना और भरोसा दिलाया कि आपकी जो भी समस्याएं है उनका निदान कराने का काम किया जाएगा। इसी के तहत बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने टाउनशिप के प्रतिनिधियों के साथ बाल भवन में निगम आयुक्त एवं अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में सभापति मनोज तोमर उपस्थित रहे। बैठक में टाउनशिप में रहने वाले लोगों ने बताया कि उनके यहां सीवर से लेकर बिजली की समस्या रहती है लेकिन जब संबंधित से इसको लेकर अवगत कराया जाता है तो वह भरोसा तो देते है, लेकिन काम नहीं कराते जिसके कारण वहां रहने वाले लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। अब सवाल यह है कि जब टाउनशिप में रहने वाले लोग प्रतिमाह सुविधाओ के नाम पर राशि देते है तो फिर सुविधाएं मुहैया क्यों नहीं कराई जाती, लेकिन लगता है कि टाउनशिप बनाने वाले भी यह सुविधाएं नगर निगम से चाहते है जिसके कारण वह काम मेें देरी करते है।

बैठक में मॉडल टाउन की और से उपस्थित प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि यहां सीवर एवं लाईट की समस्या है। बैठक में यह तय किया गया कि अभी यह कॉलेनी जीडीए द्वारा बनाई गई है इसका संयुक्त इंस्पेक्शन कराया जाकर इस टाउनशिप को नगर निगम के हैण्डओवर किया जायेगा ताकि इन सभी समस्याओं का निराकरण हो सके।

बैठक में यह लिया गया निर्णय....

  • बैठक में एम.के. सिटी के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि यहांं एप्रोच रोड काफी खराब है जिस कारण समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस पर निर्णय लिया गया कि निगम अधिकारियों द्वारा सर्वे कराकर एप्रोच रोड को ठीक करने का काम किया जाएगा।

  • विण्डसर हिल एवं कॉस्मोवेली के प्रतिनिधियों ने बताया कि एप्रोच रोड की समस्या, स्ट्रीट एवं पेयजल की समस्या है तो है ही साथ ही अमृत योजना की लाईन डाली जाना भी जरूरी है। इस पर निगमायुक्त ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही एप्रोच रोड का निर्माण कराया जायेगा। बैठक के उपरांत मध्यप्रदेश बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने अलग-अलग टाउनशिप से आये प्रतिनिधियों को कहा कि जो समस्याएं आज आपने रखी हैं इनका शीघ्र ही निराकरण कराया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com