अब किसी भी राज्य में रहकर वाहन का करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
अब किसी भी राज्य में रहकर वाहन का करा सकेंगे रजिस्ट्रेशनसांकेतिक चित्र

Gwalior : अब किसी भी राज्य में रहकर वाहन का करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : अब किसी भी राज्य में रहकर किसी भी वाहन का पंजीयन ऑनलाइन कराया जा सकता है। परिवहन आयुक्त ने दिलाया आरटीओ व डीटीओ को प्रशिक्षण।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। अब किसी भी राज्य में रहकर किसी भी वाहन का पंजीयन ऑनलाइन कराया जा सकता है। इसको लेकर शुक्रवार को भोपाल में परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा ने प्रदेश के आरटीओ व डीटीओ को प्रशिक्षण दिलाने का काम किया। अभी तक प्रदेश में स्मार्ट चिप कंपनी पंजीयन का काम कर रही थी, लेकिन अब जल्द ही भारीत सीरीज (एनआईसी) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। भारत सीरीज का काम एनआईसी करेगी और इसके तहत भारत सीरीजके तहत जो पंजीयन वाहन के कराएं जाएगे वह पूरे देश में मान्य किए जाएंगे।

परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा ने शुक्रवार को भोपाल में प्रदेश भर के आरटीओ व डीटीओ को बुलाया था। इसके पीछ कारण यह था कि परिवहन आयुक्त झा पदभार ग्रहण करने के बाद ही विभाग में नया कुछ करने के लिए आतुर है। यही कारण है कि शुक्रवार को आरटीओ व डीटीओ को बुलाकर भोपाल में उनको यह प्रशिक्षण दिलाया गया कि एनआईसी किस तरह से पंजीयन का काम करेगी। यहा बता दे कि एनआईसी के माध्यम से होने अब किसी भी राज्य में वाहन पंजीयन होने पर उनकी एनओसी वैरीफिकेशन जरूरी नहीं होगी, क्योंकि उक्त वाहन का पंजीयन एनआईसी साइट पर दिख सकेगी। वहीं भारत सीरीज के तहत जो वाहन का पंजीयन कराएंगा वह देशभर में मान्य होगा। बताया गया है कि इस प्रशिक्षण बैठक में कुछ वाहन डीलरो को भी बुलाया गया था, क्योंकि इस काम में वाहन डीलर की भागीदारी काफी अधिक रहती है। परिवहन आयुक्त झा का कहना था कि नई तकनीक को सीखने से वाहन के पंजीयन एवं उसके वैरीफिकेशन में आने वाली परेशानी दूर होगी। यह व्यवस्था जल्द ही प्रदेश में लागू की जाएगी। इस व्यवस्था के लागू होने से आगे अन्य राज्य में वाहन पंजीयन कराने वालो की परेशानी दूर होगी, क्योंकि उनको अब एनओसी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि एनआईसी की साइट पर वाहन का पूरा लेखाजोखा मौजूद रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com