ग्वालियर : सात लाख की जगह साढ़े पांच लाख में मिलेंगे वन बीएचके फ्लैट

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : मामला, प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रदेश सरकार ने 1.5 लाख रुपय की छूट देने का लिया है निर्णय। आवास की बुकिंग कराने नगर निगम द्वारा आयोजित किए जायंगे शिविर।
सात लाख की जगह साढ़े पांच लाख में मिलेंगे वन बीएचके फ्लैट
सात लाख की जगह साढ़े पांच लाख में मिलेंगे वन बीएचके फ्लैटSocial Media

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। नगर निगम द्वारा सागर ताल पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वन बीएचके के फ्लैट बनाए गए हैं। अब तक इन फ्लेटों की बुकिंग 7 लाख रुपय में की जा रही थी लेकिन इसमें प्रदेश सरकार द्वारा 1.5 लाख रुपय की छूट दी गई है। अब यह फ्लैट 5.5 लाख रुपय में उपलब्ध कराए जायंगे। फ्लैटों की बुकिंग के लिए नगर निगम द्वारा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत दिनांक 5 से 16 अप्रैल 2021 तक आवासों की बुकिंग के लिए शिविरों का आयोजन किया जायगा। इसमें पहला शिविर मानपुर पर 5 से 10 अप्रैल तथा दूसरा शिविर 3 दिवस का मेहरा सिरोल पर किया जायेगा एवं तीसरा शिविर महलगांव फेस-1 में आयोजित किया जावेगा। जिसमें की हितग्राहियों द्वारा बुकिंग, आवंटन पत्र जारी किये जायेगें। आवंटन शुल्क तथा नयें आवंटन संबंधित आदि जानकारी प्रदान कि जायेगी। जिससे कोविड-19 के प्रोटोकोल का पालन हो सकेगा, हितग्राहियों की संख्या का भी विषेश रूप ध्यान रखा जावेगा। शिविर में 05 अप्रैल 2021 को 15 पुछताछ, 9 फार्म सेल व 5 बुकिंग कि गई साथ ही हितग्राहियों को योजना की पूर्ण जानकारी भी दी जा रही है। उक्त योजना में 1 बीएचके फ्लेट में म.प्र. शासन द्वारा 1.5 लाख रूपये का अनुदान देने का निर्णय लिया है, जिससे अब 1 बीएचके फ्लेट 5.5 लाख रूपये में हिग्राहियों को दिया जा सकेगा। शिविर में कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोविड गाईडलाईन का पालन के साथ शिविर का संचालन किया जा रहा है।

इस तरह बनाए जा रहे हैं आवास :

  • ईडब्लूएस आवास एक बेडरूम का होगा। इसके अंदर का कुल एरिया 350 फीट होगा। बालकली एवं अन्य जगह अलग होगी।

  • एलआईजी में दो बेडरूम, लेट बाथ, किचिन और हॉल होगा। इसमें 675 फुट जगह होगी।

  • एमआईजी में दो बेडरूम, एक स्टडी रूम, लेट, बाथ, किचिन, बरामदा एवं बालकनी होंगे। इसमें 900 फीट जगह होगी।

  • ईडब्लूएस गरीबों के आवास की तरह होंगे। इनके लिए आवेदक को सिर्फ 1 लाख 94 हजार रुपए जमा करने होंगे। बाकी पैसा शासन उपलब्ध कराएगा।

  • नॉन स्लम आवासों की बुकिंग पहले 7 लाख रुपय में की जा रही थी अब 5.5 लाख रुपये में की जायेगी।

इनका कहना है :

हाउसिंग फॉर ऑल योजना के तहत वन बीएचके के फ्लैट सागर ताल पर तैयार किए जा रहे हैं। पहले इन आवासों का मूल्य 7 लाख रुपय था लेकिन अब शासन ने 1.5 लाख रुपय की छूट दे दी है। वर्तमान में 5.5 लाख रुपय में यह आवास उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

पवन सिंघल, नॉडल अधिकारी, पीएमएवाय, नगर निगम

नॉन स्लम एरियों में रहने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले 7 लाख रुपय में वन बीएचके आवास दिए जा रहे थे जिस पर अब शासन ने 1.5 लाख की छूट दे दी है। नई योजना के तहत आवास बुकिंग के लिए हम शिविर आयोजित कर रहे हैं।

मनीष यादव, सब इंजीनियर, पीएमएवाय, नगर निगम

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com