ग्वालियर : जिले में वैक्सीन के कुल डोज बचे सिर्फ 20 हजार

जिले में कुल 20 हजार डोज बचे हैं और 18 साल से अधिक उम्र वाले 16 लाख लोगों को 1 मई से लगना है टीका। ऐसे में नई खेप जब तक नहीं आती है, 1 मई से होने वाले महा वैक्सीनेशन पर संकट मंडरा रहा है।
जिले में वैक्सीन के कुल डोज बचे सिर्फ 20 हजार
जिले में वैक्सीन के कुल डोज बचे सिर्फ 20 हजारसांकेतिक चित्र

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। जिले में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगनी है। ग्वालियर जिले में 18 साल या इससे अधिक उम्र के 19 लाख लोग हैं। इससे पहले 45 साल से ज्यादा उम्र वाले 3 लाख लोगों को टीका लग चुका है। शेष 16 लाख के लिए चार दिन बाद वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। इससे पहले ही वैक्सीन डोज का संकट खड़ा हो गया है। सोमवार तक जिले में कुल 20 हजार डोज बचे हैं। ऐसे में नई खेप जब तक नहीं आती है, 1 मई से होने वाले महा वैक्सीनेशन पर संकट मंडरा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का दावा है कि एक या दो दिन में वैक्सीन की डिमांड पूरी हो जाएगी।

जिले में 19 लाख के करीब लोग 18 साल से ज्यादा उम्र वाले हैं। इनमें सोमवार तक 3 लाख 04 हजार लोगों को टीका लग चुका है। जिन 3 लाख को वैक्सीन लगी है, सभी 45 से अधिक उम्र वाले हैं। शेष 16 लाख के लिए एक मई से वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू हो रहा है। वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ लगना तय है। पहले दिन 1 मई को जिले के सभी सेंटर खासकर शासकीय सेंटर पर हंगामे की आशंका है। हालांकि इसके लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं। जिले में वैक्सीनेशन के लिए 18 साल से अधिक उम्र वालों को सीधे सेंटर पर पहुंचकर ऑफलाइन या स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं मिलेगी। इसलिए 1 मई को उन्हीं को वैक्सीन लगेगी, जिन्होंने प्री रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं। रजिस्ट्रेशन के साथ ही उनको वैक्सीनेशन सेंटर, नंबर आदि मोबाइल नंबर पर उपलब्ध हो जाएगा।

200 सेंटर पर होगा वैक्सीनेशन :

जिले में 150 से 200 के बीच में टीकाकरण केंद्र बनाने की प्लानिंग है। क्योंकि संभावना है, काफी संख्या में टीकाकरण के लिए लोग एक साथ आ सकते हैं। केंद्र ज्यादा होंगे, तो यह अलग-अलग बंट जाएंगे।

यह हैं रजिस्ट्रेशन के विकल्प :

  • आप कोविन एप और उसके वेब पोर्टल cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • आरोग्य सेतु एप भी इससे जोड़ा गया है।

  • कॉमन सर्विस सेंटर और सेवा केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

  • ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • मोबाइल में कोविन एप डाउनलोड करें अथवा वेब पोर्टल ओपन करें

  • अपना मोबाइल नंबर डालने पर आपके पास ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज कर नया अकाउंट बनाएं।

  • यहां अपना नाम, उम्र, लिंग आदि जानकारी देनी होगी। एक फोटो पहचान-पत्र अपलोड करना होगा।

  • अगर आपकी उम्र 45 साल या उससे अधिक है, तो उसका प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा।

  • इसके बाद टीकाकरण केंद्र और तारीख का चुनाव करना होगा। आप दिन और सेंटर का चुनाव कर सकेंगे, इसका आप्शन भी मिलेगा।

इनका कहना है :

अभी तक हम गाइडलाइन आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फिर भी 1 मई को उन्हीं 18 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगेगी जिन्होंने प्री रजिस्ट्रेशन करा लिया है। जल्द वैक्सीन की डिमांड पूरी हो जाएगी।

डॉ. आरके गुप्ता, जिला वैक्सीनेशन ऑफिसर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com