ट्रांसपोर्ट नगर में पंकज के गोदाम पर छापामार कार्यवाही
ट्रांसपोर्ट नगर में पंकज के गोदाम पर छापामार कार्यवाहीShahid - RE

Gwalior : ट्रांसपोर्ट नगर में पंकज के गोदाम पर छापामार कार्यवाही

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : कार्रवाई में मंडी बोर्ड और जिला प्रशासन व फ्रूड कंट्रोलर की टीम ने मौके पर पहुंच कर दो कंपनियों के गोदामों में रखे गए अनाज की जांच की।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ट्रांसपोर्ट नगर में मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज (पीडीएस) का अनाज होने की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में मंडी बोर्ड और जिला प्रशासन व फ्रूड कंट्रोलर की टीम ने मौके पर पहुंच कर दो कंपनियों के गोदामों में रखे गए अनाज की जांच की। गोदाम में सरकारी वारदाने में अनाज रखा होने से क्राइम ब्रांच पुलिस को संदेह हुआ था, जिसके बाद जिला प्रशासन को सूचित किया गया था। इसके बाद फ्रूड कंट्रोलर की टीम ने पहुंचकर शंका के आधार पर 168 क्विटंल गेंहू व 45 क्विंटल चावल जब्त कर गोदाम को सील कर दिया।

फूड कंट्रोलर भीम सिंह तोमर ने बताया कि उनको प्रशासन की तरफ से सूचना मिली तो वह अपनी टीम के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में पंकज अग्रवाल के गोदाम पर पहुंच गए और वहां जांच करने का काम किया। बताया गया है कि ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित श्रीराम एग्रो इंडस्ट्रीज और भास्कर ट्रेडिंग कंपनी पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने दोपहर के समय दबिश दी थी तो वहां उनको मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज के वारदाने में रखा गया गेहूं बाजरा और चावल मिला। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने जिला प्रशासन को सूचित किया मौके पर पहुंची मंडी बोर्ड और जिला प्रशासन की टीम ने सरकारी बोरियों में रखे अनाज की 1300 बोरियां सील कर दी। वहीं दोनों कंपनियों के स्टॉक का मिलान किया जा रहा है मंडी सचिव गजेन्द्र सिंह तोमर और तहसीलदार शिवदयाल धाकड़ के मुताबिक यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।गोदाम के संचालक पंकज अग्रवाल मौके पर नहीं मिले जिसके कारण उनको प्रशासन ने तलब किया है और आगे दस्तावेजो की जांच करने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि पीडीएस का गेंहू व चावल कितना था। फिलहाल शंका के आधार पर दोनो तरह का आनाज जब्त कर उसे सुपुदर्गी में वहीं रख दिया है और गोदाम को सील कर दिया है। अब गुरूवार को मंडी कमेटी की टीम गोदाम पहुंचकर ज्बार व बाजरा की जांच करेगा और उसके बाद पता चलेगा कि कही मंडी टैक्स में भी तो चोरी नहीं की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com