ग्वालियर: सांसद सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज को लिखा पत्र, की ये बड़ी मांग

ग्वालियर, मध्यप्रदेश: सोन चिरैया अभयारण्य के लिए राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है।
सांसद सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज को लिखा पत्र
सांसद सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज को लिखा पत्रDeepika Pal - RE

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां साल के अंतिम दिनों में भी पूरी तरह टला नहीं है वहीं दूसरी तरफ अधूरी पड़ी योजनाओं और कार्यों को पूरा करने का प्रयास शिवराज सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस बीच ही सोन चिरैया अभयारण्य के लिए राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। जहां ग्वालियर के पश्चिम क्षेत्र में विकास रूकने की बात कही है।

सांसद सिंधिया ने पत्र में कही ये बात

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जारी किए गए पत्र में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा कि, सोन चिरैया अभयारण्य के कारण जिले के पश्चिम क्षेत्र का जहां विकास रूका था वहां अब अभयारण्य क्षेत्र में से 111.73 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को अलग किए जाने संबंधी अधिसूचना जारी हो चुकी है। जिस वजह से भविष्य में ग्वालियर के विकास की संभावनाएं पश्चिम क्षेत्र, यानी तिघरा क्षेत्र में की जा सकती हैं। जिसके लिए यह जमीन विकास के लिए दी जाए।

नवीन और प्रस्तावित क्षेत्रों को लेकर लिखी बात

इस संबंध में आगे लिखते हुए कहा कि, नवीन औद्योगिक क्षेत्रों का विकास ‘साडा’ क्षेत्र में किया जा सकता है। साथ ही बताया कि, विकास के नजरिए से बात करें तो यह क्षेत्र लश्कर से काफी पास होने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ट्रांसपोर्ट नगर के करीब है और इन क्षेत्र में एनएच-3 के बायपास का निर्माण भी प्रस्तावित किया गया है। वही यह क्षेत्र नवीन औद्योगिक क्षेत्र विशेषकर आईटी सेक्टर के लिए एक बेहतर क्षेत्र साबित होगा। जो वेस्टर्न बायपास रायरू से गिरवाई तक के मध्य प्रस्तावित है। इसका निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाना जरूरी है। आपको बताते चलें कि, सांसद सिंधिया और सीएम शिवराज के बीच किसी ना किसी मुद्दे को लेकर बातचीत होती रहती है जिस संबंध में दोनोें एक- दूसरे का समर्थन करते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com