ठोस रणनीति के तहत किया जाएगा यातायात प्रबंधन
ठोस रणनीति के तहत किया जाएगा यातायात प्रबंधनराज एक्सप्रेस, संवाददाता

Gwalior : ठोस रणनीति के तहत किया जाएगा यातायात प्रबंधन

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : मल्टी लेवल पार्किंगों में ही खड़े करने होंगे वाहन। तीन प्रमुख सड़कों से अस्थायी अतिक्रमण हटाने की चलेगी मुहिम। संभागायुक्त एवं आईजी ने यातायात प्रबंधन की बैठक में दिए निर्देश।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। शहर में यातायात प्रबंधन के लिए ठोस रणनीति बनाकर कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। शहर की सड़कों पर खड़े होने वाले वाहनों को पार्किंग में रखवाने की व्यवस्था के साथ ही चयनित सड़कों से अस्थायी अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाया जाएगा। संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना एवं आईजी अविनाश शर्मा ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह बात कही।

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित यातायात प्रबंधन की बैठक में नगर निगम द्वारा निर्मित सभी मल्टी लेवल पार्किंगों में सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों को शिफ्ट करने की चरणबद्ध योजना भी तैयार की गई। इसके साथ ही शहर की तीन सड़कों को प्रथम चरण में चयनित किया गया। जिससे अस्थायी अतिक्रमण हटाकर उन सड़कों को यातायात के लिए और बेहतर बनाने और सड़कों का सौंदर्यीकरण कार्य शामिल है।

संभाग आयुक्त सक्सेना एवं आईजी शर्मा ने बैठक में कहा कि सर्वप्रथम शहर में निर्मित मल्टी लेवल पार्किंगों में वाहन पार्क हों, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए पहले सात दिन वहां के व्यवसाइयों, रहवासियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें पूरी योजना की जानकारी दी जाए। इसके पश्चात माइकिंग के माध्यम से लोगों को आग्रह किया जाए कि वे अपने वाहन पार्किंग में रखें। उसके पश्चात ही वाहनों को उठाने एवं चालान की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि सर्वप्रथम जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारी सभी पार्किंग स्थलों पर जाकर वहां की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करें। पार्किंग स्थलों पर निर्धारित दरों को भी प्रदर्शित किया जाए। अधिकारी स्वयं भी अपने वाहन पार्किंग में रखकर देखें और वाहन रखने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो उसे ठीक करने का कार्य भी किया जाए।

प्रतिमाह के हिसाब से पार्किंग में स्थान दें :

संभाग आयुक्त सक्सेना ने यह भी निर्देशित किया है कि सभी पार्किंग स्थलों के आस-पास नो पार्किंग जोन के बोर्ड भी स्थापित किए जाएं। इसके साथ ही जिन लोगों के पास वाहन हैं और पार्किंग का स्थान नहीं हैं। उन्हें मंथली बेस पर भी पार्किंग स्थल में स्थान उपलब्ध कराया जाए। ऐसे लोगों को चिन्हित भी किया जाए जो लोग सड़क पर ही वाहन रात में खड़ा रखते हैं।

शिंदे की छावनी, महाराज बाड़ा व मुरार से हटेंगे अतिक्रमण :

यातायात प्रबंधन की बैठक में यह भी तय किया गया कि शहर के ऐसे प्रमुख मार्ग जिन पर अस्थायी अतिक्रमण के कारण यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित होता है, उनसे अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी ठोस रणनीति बनाकर की जाए। इसके लिए सबसे पहले तीन मार्गों को चिन्हित किया गया, जिनसे अस्थायी अतिक्रमण हटाकर उन मार्गों को और व्यवस्थित और जन आकर्षित बनाया जाएगा। प्रथम चरण में शिंदे की छावनी स्थित बृजवासी मिष्ठान भण्डार से कटीघाटी तक की सड़क, महाराज बाड़ा और मुरार बरादरी से सदर बाजार तक के मार्ग को लिया गया है।

बैठक में तय किया गया कि इन मार्गों से अस्थायी ठेले और सड़क पर छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले लोगों को शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। तीनों ही मार्ग के लोगों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट किया जाएगा। इन तीनों ही सड़कों पर निगम द्वारा हॉकर्स जोन पूर्व में ही निर्मित किए गए हैं। संभाग आयुक्त सक्सेना ने नगर निगम आयुक्त को हॉकर्स जोन भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं।

इन सड़कों को यातायात की दृष्टि से बेहतर करने के लिए ही चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी। प्रथम चरण में वहां के व्यवसाइयों, दुकानदारों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित होगी और उन्हें पूरी योजना के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इसके पश्चात माइकिंग के माध्यम से भी समझाइश दी जाएगी और अगले चरण में अस्थायी दुकानदारों को शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में तीनों विधानसभा की प्रमुख सड़कों को चिन्हित किया गया है, जिनसे चरणबद्ध तरीके से अस्थायी अतिक्रमण और ठेलों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने वालों पर होगी कार्रवाई :

यातायात प्रबंधन की बैठक में कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया। इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से चार वाहन चलाए जाएंगे। जो दिन भी घूमकर मास्क न पहनने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही यातायात प्रबंधन के संबंध में भी माइकिंग के माध्यम से लोगों को समझाइश देने का कार्य करेंगे।

यह अधिकारी रहे मौजूद :

यातायात प्रबंधन की इस महत्वपूर्ण बैठक में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर एच बी शर्मा, एडिशनल एसपी हितिका वासल, सतेन्द्र सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम अतेन्द्र सिंह सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com