गोरखी देवघर में अपने बेटे के साथ की पूजा-अर्चना
गोरखी देवघर में अपने बेटे के साथ की पूजा-अर्चनाSocial Media

Gwalior News: शाही पोशाक में नजर आए केंद्रीय मंत्री सिंधिया, गोरखी देवघर में अपने बेटे के साथ की पूजा-अर्चना

Gwalior News: Gwalior News: ज्योतिरादित्य सिंधिया और महाआर्यमन सिंधिया ने देवघर स्थित रियासत के मंदिर और मांढरे की माता पर पूजा अर्चना की।

हाइलाइट्स :

  • केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के गोरखी देवघर में पूजा-अर्चना की।

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया भी पूजा-अर्चना में शामिल हुए

  • यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया का शाही लुक देखने को मिला

Gwalior News: नवरात्रि में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का शाही लुक देखने को मिला। ग्वालियर के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने बेटे महाआर्यमन के साथ शाही पोशाक में गोरखी देवघर पूजा करने पहुंचे।

रियासत के मंदिर और मांढरे की माता पर पूजा-अर्चना

मिली जानकारी के मुताबिक, आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और महाआर्यमन सिंधिया ने देवघर स्थित रियासत के मंदिर और मांढरे की माता पर पूजा अर्चना की। देवघर में उन्होंने परम्परागत पूजा के साथ रियासत काल के शस्त्रों का भी पूजन किया। इस दौरान रियासत के दीवान और पुरोहित आदि शासन के समय के वस्त्रों में नजर आए।

नवमी और विजया दशमी का त्यौहार गोरखी स्थित देवघर में मनाता है शाही परिवार

बता दें, देशभर में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से बनाया जा रहा है, ऐसे में ग्वालियर का शाही परिवार नवमी और विजया दशमी का त्यौहार गोरखी स्थित देवघर में मनाता है। गोरखी देवघर ग्वालियर परिवार के लिए खास माना जाता है। इसके साथ ही गोरखी देवघर में ग्वालियर शाही परिवार के कुल देवी देवताओं के मंदिर है।

हर त्यौहार या खास अवसर पर सिंधिया परिवार यहां पहुंचकर विधि-विधान से पूजा करता है। इतना ही नहीं राजघराने का परिवार अपने राजशाही अंदाज में तैयार होकर पूजा करने आता है। शारदीय नवरात्रि में यहां खास पूजा होती है। ऐसे में परिवार के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया और युवराज महाआर्यमन सिंधिया शाही पोशाक पहनकर पूजा करने के लिए पहुंचे है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com