टोटल लॉकडाउन: पुलिस ने दिखाई सख्ती तो सड़कों पर पसर गया सन्नाटा

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: प्रशासन द्वारा दो दिन तक बाजारों को पूरी तरह से बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं, जिसके चलते फल, सब्जी मंडियों को भी बंद रखने के लिए कहा गया है।
ग्वालियर टोटल लॉकडाउन
ग्वालियर टोटल लॉकडाउनRaj Express

हाइलाइट्स :

  • जरूरी सामान खरीदने की राहत पर सुबह 10 बजे लग गया था ब्रेक

  • बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने चलाए डंडे

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते ही जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है । प्रशासन ने शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन रखने के निर्देश दिए हैं। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस के वाहन सुबह से ही सायरन बजाते हुए सड़कों पर घूम रहे थे तो गलियों में लोगों की भीड़ जमा न हो इसके लिए पैदल मार्च पास्ट पुलिस अधिकारी कर रहे थे। बेवजह घूमते दिखे लोगों की पुलिस ने डंडे से खातिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं पुलिस से नजर चुराकर कुछ व्यापारी अपनी दुकानों के शटर खोले हुए थे उन्हें पुलिस ने बंद करा दिए थे।

कोरोना वायरस जैसी महामारी से लोगों को बचाने के लिए दो दिन बाजार बंद रखने के लिए कहा गया है। इस दौरान जरूरी सामान खरीदने के लिए राहत दी गई, लेकिन इस राहत पर शनिवार सुबह 10 बजे के बाद ब्रेक लग गया है। प्रशासन ने सुबह 10 बजे तक दूध, टोस्ट और अंडे की दुकानें खुलने की अनुमति दी लेकिन इनके शटर भी 10 बजने से पहले ही डाउन हो गए, इस दौरान कुछ किराना कारोबारियों ने दुकानों के शटर आधे खोलकर कारोबार किया।

ठेलों पर दिखी भीड़, पुलिस ने की कार्रवाई :

सुबह बाजारों में दूध और टोस्ट, ब्रेड खरीदने के लिए जहां ग्राहकों की भीड़ थी तो वहीं सब्जी, फलों के ठेलों पर भी अ'छी खासी भीड़ नजर आ रही थी। प्रशासन द्वारा सब्जी और फलों पर पाबंदी लगाई गई थी लेकिन इसके बाद भी बाजारों में यह ठेले खड़े नजर आए जिस पर पुलिस कप्तान ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के आदेश दिए। कप्तान का आदेश मिलते ही पुलिस जवान बाजारों में खड़े सब्जी और फल वालों को खदेड़ऩे में जुट गए इस दौरान पुलिस ने कई जगह बल का उपयोग भी किया। गलियों के बाहर जो लोग मजमा लगाए बैठे थे उन पर कार्रवाई की गई।

खुली रही सब्जी मंडी :

प्रशासन द्वारा दो दिन तक बाजारों को पूरी तरह से बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं, जिसके चलते फल, सब्जी मंडियों को भी बंद रखने के लिए कहा गया है, लेकिन शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी लक्ष्मीगंज में रात 9 बजे से सुबह तक जमकर कारोबार हुआ। सब्जी खरीदने वालों की मंडी में अच्छी खासी भीड़ लगी हुई थी और शारीरिक दूरी का पालन करना तो छोड़ो कई लोग मास्क लगाकर ही नहीं बैठे थे। मंडी खुले होने की खबर पुलिस कप्तान नवनीत भसीन को लगी तो उन्होंने जनकगंज थाना प्रभारी पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। कप्तान की नाराजगी के बाद पुलिस ने मंडी में पहुंचकर डंडे के बल पर सब्जी बेचने वालों को खदेड़ दिया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com