Happy Father's Day 2022: प्रदेश के नेताओं ने दी पितृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, लिखा ये संदेश

Happy Father's Day 2022: इस साल 19 जून 2022 को पितृ दिवस मनाया जा रहा है, इस खास मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने पितृ दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी हैं।
Happy Father's Day 2022
Happy Father's Day 2022Social Media

Happy Father's Day 2022: हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को पितृ दिवस (फादर्स डे) मनाया जाता है और इस साल 19 जून 2022 को पितृ दिवस मनाया जा रहा है। पितृ दिवस हर संतान के लिए बेहद खास होता है, इस खास मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने पितृ दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

CM ने लिखा यह संदेश-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सभी को पितृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने संदेश में लिखा- पिता धर्मः पिता स्वर्गः पिता हि परमं तपः पितरि प्रीतिमापन्ने प्रीयन्ते सर्वदेवताः॥ पितृ दिवस पर पूज्य 'बाबूजी' के चरणों में सादर प्रणाम और आप सभी को FathersDay की शुभकामनाएं। 'बाबूजी' की शिक्षाएं मुझे जीवन के हर क्षण सतत जनसेवा के कार्यों के लिए प्रेरित करती रहती हैं।

सीएम शिवराज ने कहा कि, आज FathersDay पर पूज्य बाबूजी की बहुत याद आ रही है। वे सदैव शांत चित्त और जीवन की झंझावतों में एक चट्टान की भांति खड़े रहने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने सदैव सच्चाई और अच्छाई के लिए लड़ने की शिक्षा दी। बाबूजी ने सदैव यही शिक्षा दी कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। उनकी शिक्षाएं और अनुशासित जीवन ने मुझे सदैव कठिनाइयों में बिना विचलित हुए खड़े रहने की शक्ति प्रदान की। आज भी वे प्रदेश के विकास और समाज के उत्थान के लिए प्रेरक प्रकाश पुंज हैं।

पिता अपने बच्चों की खुशियों के लिए बड़े से बड़ा त्याग करने में भी नहीं हिचकते हैं। एक तपस्वी की भांति जीवन व्यतीत करने वाले अपने पिता को आप यथोचित आदर और प्यार दीजिये।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर दी बधाई

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- पिता धर्मः पिता स्वर्गः पिता हि परमं तपः। पितरि प्रीतिमापन्ने प्रीयन्ते सर्वदेवताः॥ पिता जीवन है, संबल है, शक्ति है। आप सभी को फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं।

पीसी शर्मा ने किया ट्वीट :

कांग्रेस नेता PC शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- "पिता’’ इस छोटे से शब्द में समस्त ब्रह्माण्ड का विस्तार समाहित है। पिता मात्र जनक नहीं ,बल्कि ऐसा शिल्पकार है जो व्यक्ति के सम्पूर्ण व्यक्तित्व को आकार देकर जीवन की चुनौतियों का सामना करने के काबिल बनाता है। आप सभी को पितृ दिवस FathersDay की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com