सिवनी मालवा के आवली घाट के पास हुआ हादसा, खाई में कार गिरने से 2 की मौत

हरदा, मध्यप्रदेश। प्रदेश में लगातार हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, सिवनी मालवा के आवली घाट के पास हुए हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है।
खाई में कार गिरने से 2 की मौत
खाई में कार गिरने से 2 की मौतSocial Media

हरदा, मध्यप्रदेश। प्रदेश में लगातार सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसे में लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है, अब हादसे का ताजा मामला मध्यप्रदेश के हरदा जिले से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक सिवनी मालवा के आवली घाट के पास हुआ सड़क हादसा, हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है।

जानिए कैसे हुआ हादसा :

मध्यप्रदेश ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बीच अब सिवनी मालवा के आवली घाट के पास हुआ भीषण हादसा, दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील के ग्राम हथनापुर नर्मदा तट आंवली घाट पुल से निकलने के बाद कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसमें कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, कार में 6 लोग सवार थे।

मौके पर पहुंची पुलिस :

घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौके पर आकर घायल को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा है, वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक हरदा जिले के ग्राम धुलिया के रहने वाले थे। मृतक दोनों पति-पत्नी हैं।

बताया जा रहा कि सलकनपुर दर्शन करने के बाद कार से लोग नर्मदा स्नान के लिए आवली घाट आ रहे थे, जहां कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दर्दनाक हादसे में हरनारायण गौर, रमा बाई गौर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आयुषी गौर (18 वर्ष) की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका उपचार जारी है।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, हैरानी की बात यह है कि तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे रुकने की बजाय दिन पर दिन बढ़ रहे हैं। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- अनियंत्रित होकर पलटी बस, हादसे में 2 की दर्दनाक मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com