स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरीSocial Media

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय: स्वास्थ्य मंत्री

भोपाल, मध्य प्रदेश: प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का सामने आया बयान, मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने जताई चिंता।

भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बड़े रोकथाम के बाद भी जारी है, बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या फिर बढ़ रही है, कुछ दिनों से राजधानी भोपाल और इंदौर में हर दिन सामने आ रहे कोविड-19 के मरीजों की संख्‍या में लगातार गिरावट हो रही थी लेकिन फिर कोरोना की रफ्तार तेज हो गई, बता दें कि मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज समीक्षा बैठक करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का बयान

इस बीच प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का बयान सामने आया है, मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बयान देते हुए कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ना निश्चित तौर पर चिंता का विषय है।

लॉकडाउन और कंटेनमेंट जोन को लेकर आज फैसला होगा ;

प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मरीजो की संख्या के मद्देनजर लॉक डाउन और कंटेनमेंट जोन को लेकर आज फैसला होगा। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे, समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज भोपाल और इंदौर में सख्ती का निर्णय कर सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने की ये अपील-

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने चिंता जताई हैं। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने आम जनता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने मास्क लगाने की अपील की है।

इंदौर- भोपाल में तेजी से मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा :

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल में तेजी से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, पिछले 2-3 दिनों से यहां लगातार मरीज बढ़ रहे हैं, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 294 नए मामले सामने आए। इनमें से इंदौर में सबसे ज्यादा 104 और भोपाल में 76 पॉजिटिव सामने आए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com