शाजापुर सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत
शाजापुर सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत Social Media

MP में फिर बरपा तेज रफ्तार का कहर- शाजापुर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत

शाजापुर, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में तेज रफ्तार का कहर बरपा है, यहां हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई घायल है।

शाजापुर, मध्यप्रदेश। एमपी में बार-बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। अब मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में तेज रफ्तार का कहर बरपा है, शाजापुर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई घायल है, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शाजापुर में सड़क हादसे में चार लोगों की हुई मौत :

मिली जानकारी के मुताबिक, शाजापुर जिले के अकोदिया में भीषण हादसा हो गया है। शनिवार सुबह यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बिजली पाेल से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा इतना जोरदार था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, स्कॉर्पियो सड़क पर बिजली के खंभों को टक्कर मारती हुई खेत में जा पहुंची। इस हादसे में तीन की हालत गंभीर है, घायलों को शुजालपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

थाना प्रभारी ने बताया-

अकोदिया थाना प्रभारी ने बताया कि, हादसे में पवन पिता भगवत हाड़ा, बबलू पिता कांटे बाबू, दोनों निवासी पंपापुर गुलाना, गजेंद्र सिंह ठाकुर कुंजी सिंह निवासी शुजालपुर, दौलत सिंह पिता करण सिंह निवासी ग्राम फुलेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुःख

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, मध्‍यप्रदेश के शाजापुर में सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। मैं घायलों के सकुशल होने तथा शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं।। ॐ शांति ।।

एमपी में लगातार बढ़ रही है हादसों की संख्या

एमपी में लगातार हादसों की संख्या बढ़ रही है, अधिकतर सड़क हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण हो रहे हैं। बीते दिनों ही जबलपुर में भीषण हादसा हुआ था, यहां तेज रफ्तार जीप ने एक्टिवा सवार 3 लोगों को इतनी जोर से टक्कर मारी कि एक्टिवा सवार तीनों लोग उछलकर दूर जा गिरे और बुरी तरह से घायल हो गए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com