गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान Social Media

दतिया के पीजी कॉलेज में हिजाब बैन, बवाल मचने पर Narottam Mishra ने दी ये सफाई

Hijab Controversy : मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- MP सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है Hijab पर बैन को लेकर सरकार के पास कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है इसलिए कोई भ्रम ना फैलाएं।

Hijab Controversy : देश-प्रदेश में हिजाब (Hijab) को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है, अब मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले ( दतिया) के पीजी कॉलेज में हिजाब बैन करने पर बवाल मच गया। बता दें, दतिया के पीजी कॉलेज में दो छात्राएं हिजाब लगाकर कॉलेज पहुंची तो हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने नोटिस जारी कर हिजाब पर बैन लगा दिया।

जानिए पूरा मामला :

मिली जानकारी के मुताबिक दतिया जिले के पीजी कॉलेज में कल एक लड़की बुर्का पहने नजर आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया और कॉलेज के अलग-अलग ग्रुप में वायरल हो गया। इसके बाद हिंदूवादी संगठनों के कुछ लोग कॉलेज के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे। ये मामला जब कॉलेज प्रबंधन के संज्ञान में आया तो कॉलेज के प्राचार्य ने फरमान जारी कर दिया कि जो कोई भी कॉलेज में प्रवेश करेगा वह अच्छे कपड़ों में करेगा और बुर्का पहनकर नहीं आएगा।

गृह मंत्री मिश्रा ने दी सफाई :

वहीं, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले दतिया में एक कॉलेज में हिजाब से जुड़े विवाद के सामने आने के बाद डॉ. मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- दतिया के पीजी कॉलेज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रिंसिपल द्वारा निकाले गए आदेश की जांच के लिए दतिया कलेक्टर को निर्देशित किया है। प्रदेश सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है Hijab पर बैन को लेकर सरकार के पास कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है इसलिए कोई भ्रम ना फैलाएं।

आपको बताते चलें कि इन दिनों हिजाब को लेकर तेजी से विवाद चल रहा है, इस विवाद को लेकर बीते दिनों ही नरोत्तम मिश्रा का कहना था कि, "हिजाब को लेकर राज्य में कोई भी विवाद नहीं है, ना ही मध्यप्रदेश में ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन है। इसलिए कोई भी भ्रम की स्थिति न रहे। यह कर्नाटक का मामला है, वो भी कोर्ट में लंबित है" नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- हिजाब विवाद पर बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा- 'ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com