राजधानी में हिट एंड रन मामला
राजधानी में हिट एंड रन मामला Social Media

Hit & Run: भोपाल में तेज रफ्तार कार चालक ने 4 महिला आरक्षकों को उड़ाया

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में हिट एंड रन के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं, भोपाल में तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क किनारे चल रही 4 महिला आरक्षकों को उड़ा दिया।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में हिट एंड रन के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं, अब प्रदेश की राजधानी से हिट एंड रन (Hit & Run) का ताजा मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क किनारे चल रही 4 महिला आरक्षकों को उड़ा दिया।

देर रात डिपो चौराहे पर हुआ हादसा

भोपाल के डिपो चौराहे पर देर रात तेज रफ्तार कार ने चार महिला सिपाहियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार हुआ कि बेकाबू कार चालक महिला आरक्षकों को घसीट ले गया। कार का कांच फूट गया, लेकिन ब्रेक नहीं लगाए। गनीमत रही कि कार डिवाइडर से टकरा कर रुक गई।

सहर्ष नाम के युवक ने इन्हें मारी टक्कर

  • शिवानी सोलंकी

  • अर्चना राय

  • प्रिया राठौर

  • प्रिया मीणा

फिल्म देखकर लौट रही थीं घर :

बैचमेट्स आरक्षक ने बताया- चारों महिला आरक्षक अपनी बैचमेट्स के साथ रंगमहल टॉकीज से गंगूबाई मूवी देख कर गेस्ट हाउस लौट रही थी। मूवी देखने के लिए कई महिला आरक्षक साथ में गई थीं। इस हादसे में घायल हुई महिला आरक्षक शिवानी सोलंकी औऱ अर्चना राय की हालत गम्भीर होने पर जेपी हॉस्पिटल से नर्मदा हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जबकि, प्रिया राठौर और प्रिया मीणा को जेपी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

पुलिस ने सहर्ष नाम के कार चालक को लिया हिरासत में :

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ड्राइवर नशे में धुत था। पुलिस ने इस मामले में सहर्ष नाम के कार चालक को हिरासत में ले लिया है और उसकी कार को जप्त कर लिया है, फिलहाल चारों महिला आरक्षकों को टक्कर मारने के हादसे के मामले में टीटी नगर थाना पुलिस तहकीकात में जुट गई है।

Car Owner Details
Car Owner DetailsSocial Media

आपको बताते चलें कि, बीते दिनों पहले ही भोपाल के रातीबड़ नाके से फिर एक हिट एंड रन का मामला सामने आया था। यहाँ कार सवार बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात नाकेदार व चौकीदार को टक्कर मार दी थी। इस मामले में पुलिस (Police) ने कार सवार बदमाशों को गिरफ्तार किया था।

राजधानी में हिट एंड रन मामला
Bhopal Hit & Run Case: कार सवार बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात नाकेदार व चौकीदार को उड़ाया

राज एक्सप्रेस समाचार बुलेटिन। 26 फरवरी, सुबह की खबरें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com