Hit & Run : खंडवा में कार की टक्कर से साइलेंसर में फंसा युवक
Hit & Run : खंडवा में कार की टक्कर से साइलेंसर में फंसा युवकSocial Media

Hit & Run : खंडवा में कार की टक्कर से साइलेंसर में फंसा युवक, शरीर के उड़े चिथड़े

Hit & Run : मध्यप्रदेश के खंडवा से हिट एंड रन (Hit And Run) का मामला सामने आया है, खंडवा में तेज रफ्तार कार चालक ने राह चलते युवक को टक्कर मार दी, कार के रौंदने ​से युवक की मौत हुई।

Hit & Run : मध्यप्रदेश के खंडवा से हिट एंड रन (Hit & Run) का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक खंडवा में तेज रफ्तार कार चालक ने राह चलते युवक को जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर से युवक कार के साइसेंलर में फंस गया। इसके बाद भी ड्राइवर नहीं रुका, ड्राइवर ने युवक ढाई किलोमीटर तक घसीटा।

भोपाल में हिट एंड रन का मामला :

ये घटना माता चौक से लेकर तो गुरुगोविंद सिंह स्टेडियम के बीच हुई है। जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार कार ने माता चौक पर युवक को टक्कर मार दी, टक्कर के बाद युवक कार के नीचे साइलेंसर में फंस गया। फिर ड्राइवर कार लेकर इंदिरा चौक की ओर भागने लगा। इस बीच उसने एक अन्य बाइक सवार को भी टक्कर मारी। वहीं, कार के नीचे फंसे युवक को बचाने के लिए लोगों ने उसके पीछे गाड़ियां दौड़ाईं। इस बीच पीछा कर रहे बाइक सवारों ने ओवरटेक कर कार को रुकवाया। लेकिन तब तक साइलेंसर में फंसे युवक की मौत हो चुकी थी।

युवक के शरीर के उड़ चुके थे चिथड़े :

बताया जा रहा है कि कार के नीचे युवक फंसा था। कार को एक तरफ से लोगों ने ऊंचा कर जब उसे बाहर निकाला तो पता चला कि, उसकी मौत घिसटते समय हो चुकी थी। उसके शरीर के चिथड़े उड़ चुके थे। पुलिस के अनुसार अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्ती में जुट गई है। वहीं, कार ड्राइवर को पकड़कर लोगों ने पुलिस को सौंपा, बताया जा रहा है कि आरोपी कार ड्राइवर नशे में था। पुलिस के अनुसार उसने अपना नाम किशन मालवीय निवासी दूधतलाई खंडवा बताया है, इस मामले में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

बताते चलें कि, एमपी में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें मिल रही हैं ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है और वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ खुद का जीवन सुरक्षित रखने के लिहाज से भी अनिवार्य है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com