शिवराज ने कुशाभाऊ ठाकरे के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किए
शिवराज ने कुशाभाऊ ठाकरे के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किएSocial Media

शिवराज सिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किए, कहा- "हम उनके बनाए कार्यकर्ता हैं"

Kushabhau Thakre Death Anniversary 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किये।

हाइलाइट्स :

  • आज श्रद्धा और प्रेरणा के केंद्र, श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि

  • कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहा

  • शिवराज सिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किये

Kushabhau Thakre Death Anniversary 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, हमारे मार्गदर्शक, श्रद्धा और प्रेरणा के केंद्र, श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किये।

जनसेवा का उन्होंने जो मंत्र दिया था, वह आज भी हमारा मार्गदर्शन कर रहा: शिवराज

कुशाभाऊ ठाकरे के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित कर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, वे आजीवन एक निष्काम कर्मयोगी की भांति राष्ट्र और समाज सेवा के कार्य में जुटे रहे। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनका सानिध्य और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। हम उनके बनाये कार्यकर्ता हैं। जनसेवा का उन्होंने जो मंत्र दिया था, वह आज भी हमारा मार्गदर्शन कर रहा है, हमें सेवा पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित कर रहा है।

भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ थे कुशाभाऊ ठाकरे

कुशाभाऊ ठाकरे भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ थे। वह 1998 से 2000 तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। इसके पहले वह छ: सालों तक पार्टी के महासचिव थे। आज श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहा है।

शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- नैतिकता, आदर्श व सिद्धांतों के प्रकाश स्तंभ, भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, हम सबके श्रद्धा और प्रेरणा के केंद्र, श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। एक निष्काम कर्मयोगी की भाँति वे अनवरत राष्ट्र एवं समाज की सेवा में रमे रहे। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें उनका सानिध्य और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उनका भाषण नहीं, आचरण बोलता था। उनके रचनात्मक विचार सर्वदा हमें राष्ट्र एवं समाज के नवनिर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com