Holi special train:
Holi special train: Syed Dabeer Hussain - RE

Holi special train: एमपी में रेलवे का नया फरमान जारी, मार्च से लगाएगी तीन ट्रिप 22 कोच वाली स्पेशल ट्रेन

Holi special train: स्पेशल ट्रेनों को लेकर जिज्ञासा बढ़ती जा रही है। ऐसे में रेलवे ने अतिरिक्त यात्री टिकट क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

मध्यप्रदेश। होली पर रिज़र्वेशन नही मिलने से कई लोग त्यौहार पर अपने घर नहीं जा पाते हैं, ऐसे में रेल्वे के स्पेशल ट्रेन चलाने के निर्णय से लोगो के और खासकर घर से दूर रह रहे स्टूडेंट के चेहरों पर चमक आ गई हैं। दरअसल प्रदेश में होली के मौके पर रेल्वे ने यात्रिओं के लिए जबरदस्त खुशखबरी दी है। रेलवे द्वारा होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए लम्बे रुट वाली 4 ट्रेने एमपी से होते हुए रवाना होगी। इनमें से एक है छपरा-पनवेल-छपरा होली स्पेशल। यह ट्रेन छपरा और पनवेल के बीच तीन-तीन फेरे लगाएगी।

चलेगी होली स्पेशल ट्रेन :

होली स्पेशल यह ट्रेन WCR के सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी स्टेशनों से होकर गन्तव्य तक पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05193 छपरा-पनवेल स्पेशल ट्रेन 2 मार्च, 9 मार्च और 16 मार्च को छपरा स्टेशन से 15:20 बजे प्रस्थान करेगी और यह ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों पर हाल्ट करेगी। ट्रेन रात नौ बजे पनवेल स्टेशन पहुंचेगी।

इन दिनों करेगी पनवेल से प्रस्थान

इसके विपरीत गाड़ी संख्या 05194 पनवेल-छपरा स्पेशल ट्रेन 3 मार्च, 10 मार्च और 17 मार्च को पनवेल स्टेशन से रात 10.50 बजे प्रस्थान कर इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर हाल्ट करते हुए तीसरे दिन सुबह 8:50 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी।

22 कोच वाली ट्रेन से यात्रियों को होगी सुविधा :

होली जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, लोगों में ट्रेनों के रिजर्वेशन और स्पेशल ट्रेनों को लेकर जिज्ञासा बढ़ती जा रही है। ऐसे में रेलवे ने अतिरिक्त यात्री टिकट क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। कई ट्रेनों में रिज़र्वेशन नहीं मिल रहा था। भारतीय रेलवे इस निर्णय से लोगो की यात्रा को और भी सुगम बना दिया हैं।

छपरा-पनवेल-छपरा होली स्पेशल ट्रेन में 2 वातानुकूलित द्वतीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 9 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी के साथ-साथ 2 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे। होली स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रिओं को खासी सुविधा होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com