मानपुर : गुण्डागर्दी पर उतारू चंसूरा रोजगार सहायक

मानपुर, मध्य प्रदेश : रोजगार सहायक चंसूरा के रोजगार सहायक के कारनामें जनपद ही नहीं हाईकोर्ट तक में गूंज रहे हैं। चंसूरा रोजगार सहायक ने व्यापारी को पीट, दी जान से मारने की धमकी।
मानपुर जनपद पंचायत
मानपुर जनपद पंचायतSocial Media

मानपुर, मध्य प्रदेश। जिले की मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चंसूरा में पंचायत सचिव पंकज तिवारी के द्वारा निर्माण कार्याे के दर्शाकर सादे कागज में रेत खरीदी के बिल व भी खुद की गोविंद ट्रेडर्स नामक फर्म के नाम पर भुगतान करने का मामला सामने आया था, सचिव ने बड़ी बेबाकी से कहा था कि अधिकारियों के निर्देश हैं, चोरी करो या डाका डालो पर ऑन रिकार्ड आपके दस्तावेज पूरे होने चाहिए। केन्द्र सरकार की जीएसटी जैसी योजना के साथ ही खरीदी गई रेत की रॉयल्टी के दस्तावेजों को मुट्ठी में लेकर चलने वाले अदने से कर्मचारी ने बीते माहों के दौरान पंचायत राज व्यवस्था से जुगाड़ बनाकर लाखों रूपये का भ्रष्टाचार कर लिया, लेकिन जनपद और जिले में बैठे अधिकारियों ने यदि पंकज तिवारी जैसे भ्रष्टाचारियों पर लगाम नहीं लगाई, पंकज की काली कमाई से हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि वह अब ग्रामीणों के साथ मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी देने तक में उतारू है।

सुर्खियों में रहे पंकज :

जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में खुलेआम फर्जी बिलों सहित फर्जी फर्म रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूली का खेल चल रहा है, ग्राम पंचायत चंसूरा के सहायक सचिव पंकज तिवारी कई वर्षों से पदस्थ हैं, ग्राम पंचायत में कथित रोजगार सहायक के कारनामें जनपद में सुर्खियों में भी रहे हैं, लेकिन जनपद में बैठे जिम्मेदारों ने कथित कर्मचारी को इतनी छूट दे दी है कि अब किसी को धमकाने व मारने पीटने से भी पीछे नहीं हट रहा है।

दी जान से मारने की धमकी :

रोजगार सहायक चंसूरा के रोजगार सहायक के कारनामें जनपद ही नहीं हाईकोर्ट तक में गूंज रहे हैं। खबर है कि रोजगार सहायक ने अपने पिता के नाम पर गोविंद ट्रेडर्स नामक फर्म का संचालन किया हुआ है, स्थानीय किराना व्यवसायी दुलीचंद गुप्ता व अन्य द्वारा गोविंद ट्रेडर्स की बातें कर रहे थे, इसी दौरान रोजगार सहायक के चाचा कमलेश तिवारी वहां पहुंचे और तत्काल रोजगार सहायक को बुलाया गया और उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी की गई।

थाने पहुंची शिकायत :

पूर्व में भी सचिव ने अपनी दबंगई के चलते जिले सहित संभाग के अधिकारियों तक की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा किया था, मारपीट के मामले में दुलीचंद गुप्ता ने इंदवार पहुंच रोजगार सहायक सहित उसके चाचा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि कथित लोगो द्वारा मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com