थाने में हुआ सुंदरकांड का पाठ
थाने में हुआ सुंदरकांड का पाठPrafulla Tiwari

शहर की कानून व्यवस्था सुंदर बनाने साल के पहले मंगलवार थाने में हुआ सुंदरकांड का पाठ

वीर बजरंगबली का दिन माने जाने वाले मंगलवार को कोतवाली थाने में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। श्रीराम दरबार की पूजा अर्चना के साथ विधि-विधान से संगीतमय सुंदरकांड का सस्वर प्रारंभ हुआ।

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। नए वर्ष की शुरुआत में जहां लोग देवालय में जाकर ईश्वर से नए साल में सुख शांति और समृद्धि की प्रार्थना कर रहे हैं, तो वही अंचल से आसपास के इलाकों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु सेठानी घाट पर आकर पतित पावनी नर्मदा में डुबकी लगा रहे हैं। जिले का पुलिस महकमा भी श्रद्धा और आस्था की गतिविधियों में किसी से पीछे नहीं है। यही कारण है कि आज वीर बजरंगबली का दिन माने जाने वाले मंगलवार को सुबह कोतवाली थाने में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। श्रीराम दरबार की पूजा अर्चना के साथ विधि-विधान से वीर बजरंग बली की वीरगाथा का प्रसंग संगीतमय सुंदरकांड का सस्वर प्रारंभ हुआ, इसके पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी शहर सभी पुलिसकर्मियों ने भगवान श्रीराम दरबार की पूजा अर्चना की और दुष्टों का दमन करने वाली उनकी शक्ति को नमन किया।

इस अवसर पर एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि वीर हनुमान इस मृत्युलोक में जीवंत देवता है और दुनिया में अन्वेषण यानी विवेचना और खोज का सबसे जटिल काम सबसे पहले हनुमान जी ने ही किया था। भगवती सीता का अपहरण होने के बाद उनका पता लगाना, आरोपी के बारे में सारी जानकारी हासिल करना और उसको तत्कालीन समय के हिसाब से दंडित करवाने में वीर बजरंग बली की सराहनीय भूमिका रही। आज नए वर्ष का पहला मंगलवार है, इसीलिए हमने थाने में सुंदरकांड का आयोजन किया है, क्योंकि यह दुनिया का सबसे सुंदर प्रसंग है, जिसमें महाबली ने माता जानकी जी की ना सिर्फ खोज की, बल्कि रावण की लंका को तहस-नहस करके एक संदेश भी दिया कि भगवान राम द्वारा कानून उल्लंघन करने वालों को अपराध के अनुसार सजा मिलना निश्चित है और हुआ भी, इसलिए हम आज वीर बजरंगबली से प्रार्थना करते हैं कि सुंदरकांड की तरह जिले की कानून और व्यवस्था स्वर्ण तथा सुंदर बनी रहे। अपराधियों पर नियंत्रण रहे और भयमुक्त समाज का वातावरण निर्मित हो। इसी कामना और प्रार्थना के साथ आयोजन किया गया। थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहाान ने कहा कि वीर बजरंगबली यूं तो प्रत्येक जनमानस के आराध्य है लेकिन उनकी कृपा और शक्ति पुलिस के लिए बेहद जरूरी है। जटिल से जटिल अपराधियों की खोज, अन्वेषण, अपराधियों का पता लगाना और कानून के अनुसार उन्हें अंजाम तक पहुंचाना वीर बजरंगबली ने हजारों साल पहले किया था। आज हर पुलिसकर्मी उनसे यही प्रार्थना कर रहा है कि ऐसी शक्ति प्रत्येक पुलिसकर्मी को मिले ताकि अपराधियों पर लगाम, आरोपियों की खोजबीन और भयमुक्त समाज का निर्माण हम कर सकें। इसी कामना के साथ सुंदरकांड का आयोजन थाने में किया गया है। ताकि पूरे वर्ष तक सब कुछ सुंदर, सुखद, समृद्धि और शांति का माहौल बना रह सके। सुंन्दर कांड के आयोजन में माँ कात्यायनी जागरण ग्रुप के संचालक प्रमोद सोनी, नीरज, रानू तिवारी, सुधीर ने संगीतमय प्रस्तुति दी। वहीं टीआई सहित पुलिस स्टाफ ने हनुमान जी की महाआरती की। इस अवसर पर एसडीओपी मंजू चौहान, तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया, टीआई अनूप नैन, आशीष पवार, प्रशांत जैन बाबा, सोनम साहू, प्रआ मेहरबान सिंह, महेन्द्र चौहान सहित कोतवाली थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

सुंदरकांड में सम्मिलित हुए पुलिसकर्मी
सुंदरकांड में सम्मिलित हुए पुलिसकर्मीPrafulla Tiwari

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com