आज नर्मदापुरम संभाग मुख्यालय आएंगे सीएम, करेंगे कोविड नियंत्रण की समीक्षा

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश: आज रविवार को सुबह 11 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदापुरम संभाग मुख्यालय पर आएंगे।
आज नर्मदापुरम संभाग मुख्यालय आएंगे सीएम
आज नर्मदापुरम संभाग मुख्यालय आएंगे सीएमSocial Media

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों में अब जहां कमी आने लगी है वहीं व्यवस्था अब भी सख्त है इस बीच ही आज रविवार को सुबह 11 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदापुरम संभाग मुख्यालय पर आएंगे। जहां कोरोना नियंत्रण की समीक्षा करेंगे।

सीएम शिवराज का यह है तय कार्यक्रम

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नर्मदापुरम संभाग के दौरे पर हैं। जिसके तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11.20 बजे से 1.45 बजे तक 2.20 घंटे होशंगाबाद में रहेंगे। वे होशंगाबाद कलेक्ट्रेट सभागार में वीसी द्वारा तीनों जिलों की कोविड नियंत्रण की समीक्षा करेंगे। बता दें कि, जिसमें क्राइसिस मैनेजमेंट के ग्रुप भी जुड़ेगे। इसके बाद हरदा, होशंगाबाद और बैतूल जिले के ब्लॉक, वार्ड व ग्राम स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुपों को संबोधित कर कोरोना संक्रमण की लहर को गांव की ओर जाने से रोकने के उपाय बताएंगे। इसके बाद बुदनी हेलीपेड से राजधानी भोपाल के लिए रवाना होंगे।

अब तक कई संभागों का सीएम शिवराज कर चुके हैं दौरा

इस संबंध में आपको बताते चलें कि, प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अब तक सीएम शिवराज कई संभागों के दौरे कर चुके हैं, जिसमें 13 मई को शहडोल और रीवा संभाग का दौरा कर कोविड की समीक्षा कर चुके हैं। 20 मई को इंदौर और 21 मई उज्जैन के दौरे शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com