Dead Body
Dead BodySyed Dabeer Hussain - RE

सोशल मीडिया से हुई नाले में गिरकर मरे युवक की पहचान, बाराबंकी यूपी का रहने वाला था युवक

उसके दाहिने हाथ की कलाई पर जय माता दी, ओम व दिनेश नाम गुदा हुआ था। पुलिस ने मृतक का फोटो और हुलिया सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इस दौरान मृतक की पहचान उसके पिता जगनारायण यादव ने कर ली।

भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित प्रभात चौराहा के पास मंगलवार सुबह नाले में मिली अज्ञात युवक की लाश की शिनाख्त सोशल मीडिया पर वायरल किए गए फोटो से हो गई है। पुलिस ने विभिन्न वाट्सएप ग्रुप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मृतक का फोटो व अन्य जानकारी शेयर की थी। मृतक मूलरूप से बाराबंकी उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।

थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास सूचना मिलीथी कि प्रभात चौराहा स्थित मैजिक स्टैंड के पीछे नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया था। तलाशी लेने पर मृतक के पास से करीब चार सौ रुपए की नगदी और थोड़ी सी शराब के साथ एक क्वार्टर रखा मिला था। उसके दाहिने हाथ की कलाई पर जय माता दी, ओम व दिनेश नाम गुदा हुआ था। पुलिस ने मृतक का फोटो और हुलिया सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इस दौरान मृतक की पहचान उसके पिता जगनारायण यादव ने कर ली। जगनारायण यादव ने पुलिस को बताया कि वह उनका बेटा दिनेश यादव (30) था। जगनारायण अपने बेटे दिनेश और दो अन्य युवकों के साथ गरमगड्ढा बजरिया में किराए से रह रहे थे। होली होने के कारण विगत पांच मार्च को वह यूपी चले गए थे जबकि दोनों दोस्त 28 फरवरी को यूपी के लिए जा चुके थे। दिनेश अस्सी फिट रोड स्थित एक होटल में काम करता था। वह शराब पीने का आदी था और पांच मार्च से ही काम पर नहीं गया था। कुछ लोगों ने बताया कि वह अत्यधिक मात्रा में शराब पी रहा था। अनुमान है कि वह शराब के नशे में ही नाले में गिरा होगा।

गैसपीडि़तों का प्रदर्शन रद्द , पुलिस ने नहीं दी अनुमति 

भोपाल। गैस पीडि़त निराश्रित पेंशन भोगी संघर्ष मोर्चा का 16 मार्च को लिली टॉकीज के सामने नीलम पार्क में एक दिवसीय धरना, प्रदर्शन था। उक्त धरना आंदोलन को पुलिस प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी गई। पुलिस प्रशासन ने विधानसभा के बजट सत्र का हवाला देते हुए अनुमति जारी नहीं की है कि नीलम पार्क, यादगारे शाहजहांनी पार्क क्षेत्र में धारा-144 प्रभावी है। हालांकि मोर्चा के अध्यक्ष बालकृष्ण नामदेव, रचना ढींगरा, गैस पीडि़त महिला स्टेशनरी कर्मचारी संघ की रशीदा बी,गैस पीडि़त महिला एवं पुरुष संघर्ष मोर्चा के नवाब खान एवं अनेक जन संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन की उक्त कार्य प्रणाली की निंदा करते हुए कहा कि यह जनतांत्रिक मौलिक अधिकारों का हनन है। विधानसभा सत्र के दौरान राजनीतिक दल, विभिन्न जन संघठन अपनी मांगों को लेकर विधानसभा व नीलम पार्क व यादगारे शाहजहानी पार्क में धरना-प्रदर्शन विधानसभा गठन के समय से करते हुए आ रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com