प्रद्युम्न व मुन्नालाल से शिकायत है तो मैं दूर करूंगा: तोमर

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासम्मेलन की बैठक को संबोधित किया।
प्रद्युम्न व मुन्नालाल से शिकायत है तो मैं दूर करूंगा: तोमर
प्रद्युम्न व मुन्नालाल से शिकायत है तो मैं दूर करूंगा: तोमरSocial Media

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। अगर वैश्य समाज स्वार्थी होता तो भामाशाह अपना खजाना महाराणा प्रताप के लिए नहीं खोलते। ग्वालियर में 1857 के संग्राम में वीरांगना लक्ष्मीबाई 18 दिन के लिए ग्वालियर के किले पर रहीं, तब यहां के खजांची शहीद अरमचंद्र बाठिया ने ग्वालियर राज्य के प्रति अपनी निष्ठा के कारण वीरांगना लक्ष्मीबाई के लिए खजाना खोल दिया, जिसकी वजह से अंग्रेजों ने उन्हें फांसी पर लटकाकर शहीद कर दिया। यह बात आज चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासम्मेलन की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कही।

उन्होंने व्यापारियों से भाजपा प्रत्याशियों को मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि इन उपचुनावों में ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर और ग्वालियर पूर्व से मुन्नालाल गोयल भाजपा के प्रत्याशी हैं। आपको इनसे कुछ शिकायत है, मैं आपके साथ हूं, इनको समझाउंगा और आपकी शिकायत का निराकरण करूंगा, लेकिन सामने वालों की शिकायतें तो इनसे बड़ी-बड़ी हैं और उन शिकायतों को आप उजागर भी नहीं कर पाओगे।

चुनाव बाद पूरा होगा लोहिया बाजार प्रोजेक्ट :

लोहिया बाजार का जो प्रोजेक्ट था उसके लिए मैंने कलेक्टर, कमिश्नर और मुख्य सचिव से बात कर आपका प्रोजेक्ट मुकाम पर पहुंचा दिया है। आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने वैश्य समाज को जो दायित्व सौंपा है, उस दायित्व को निभाने में वैश्य समाज न तो दबाव में आता है और न ही प्रभाव में, वैश्य समाज का मूल स्वभाव भी यही है।

शहर को सफाई में पहले नम्बर पर लाएंगे :

भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं मुन्नालाल गोयल ने इस अवसर पर कहा कि हम कल भी सेवक थे और आज भी सेवक हैं और कल भी सेवक रहेंगे और जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। शहर सफाई में अभी 59 से 13वें नम्बर पर आया है, इसे जनसहयोग से पहले नम्बर पर लाना हैं। इस अवसर पर गहोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष केके कठल, मुकेश अग्रवाल, रमेश गंधी, डॉ प्रकाश लोहिया, उदय अग्रवाल, चंद्रप्रकाश गुप्ता, अशोक गेंड़ा, आरके गुप्ता, रामप्रकाश सोनी, राजू सेठ सहित समाज के वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com