भोपाल में अदा हुई ईद उल अजहा की नमाज
भोपाल में अदा हुई ईद उल अजहा की नमाजShahid Kamil

हजरत इब्राहिम और इस्माइल की तरह अल्लाह की मानोगे तो घरों में बरकत और खुशहाल रहोगे

राजधानी की ईदगाह में सबसे पहले ईद उल अजहा की विशेष नमाज शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने अदा कराई इसके बाद शहर की बड़ी मस्जिदों में सिलसिलेवार नमाज अदा की गई।

भोपाल, मध्यप्रदेश। जो लोग हजरत इब्राहिम और इस्माइल की तरह अल्लाह को मानेंगे उनके घरों में बरकत और खुशहाली रहेगी यह बात ईद उल अजहा की नमाज अदा करने से पहले शहर के काजी मुश्ताक अली नदवी ने ईदगाह में खिताब करते हुए फरमाए आपने कहा त्याग और बलिदान का यह त्यौहार ईद उल अजहा बकराईद हमको यह संदेश देता है कि अल्लाह की रजा के लिए हजरत इब्राहिम अस्सलाम ने अपने सबसे अजीज चहेते इस्माइल अस्सलाम को कुर्बान करने के लिए तैयार हो गए ऐसे ही अगर हम अल्लाह की मानेंगे तो घर में खुशहाली बरकत और मसर्रत रहेगी। राजधानी की ईदगाह में सबसे पहले ईद उल अजहा की विशेष नमाज शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने अदा कराई इसके बाद शहर की बड़ी मस्जिदों में सिलसिलेवार नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी, फिर कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ। अपनी-अपनी हैसियत के हिसाब से लोगों ने कुर्बानियां की। शाम तक कुर्बानी का सिलसिला चलता रहा।

दावत का सिलसिला चला :

नमाज और कुर्बानी के बाद लोगों ने एक दूसरे के घरों पर लजीज खानों की दावत की। इस दौरान रिश्ते नाते दार एक दूसरों के घरों में खाने के लिए पहुंचे। चुनावी मौसम होने की वजह से ज्यादातर नेताओं के घरों में दावत का दौर चला। नगरीय निकाय चुनाव खत्म होने के बाद फैसले का इंतजार कर रहे लोगों ने अपने समर्थकों के लिए बड़ी तादाद में दावते रखें।

मवेशी बाजारों में ईद के दिन भी हुई खरीददारी :

कुर्बानी के जानवर खरीदने के लिए ईद के दिन भी लोग मवेशी बाजारों में नजर आए। बारिश होने के बावजूद भी यहां पर बाहर से मवेशी को भेजने के लिए आए लोग बड़ी तादाद में रुके हुए थे। बाजार में बड़े जानवरों की बड़ी तादाद बिक्री के लिए मौजूद थी। सुबह नमाज के बाद स्लॉटर हाउस भोपाल टॉकीज बुधवारा इलाके में मवेशियों की खरीद-फरोख्त शाम तक चलती रही।

जानवरों की खालों को जमा करने के लिए मस्जिद और मदरसों के कार्टून गली-गली और घरों में घूमते नजर आए। जानवरों की खालों से मिलने वाले पैसे से वारी मोहताज और मिस्कीनो की मदद की जाती है, इसलिए आज कुर्बानी करने वाले लोग खाल को मदरसे या मस्जिदों में दे देते हैं। राजधानी से खालो का बड़ा कारोबार होता है। बड़ी तादाद में यहां से खाले इकठ्ठी होकर यूपी जाती है।

मोहल्लों की मस्जिदों में भी अदा हुई नमाज :

ईदगाह, मोती मस्जिद, ताजुल मसाजिद और जामा मस्जिद के अलावा शहर की कई मस्जिदों में ईद उल अजहा की विशेष नमाज अदा की गई। बारिश का मौसम देखते हुए कई स्थानों पर ईद उल अजहा की नमाज रिहायशी इलाकों में भी अदा की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com