पुलिस दरबार में आईजी योगेश देशमुख
पुलिस दरबार में आईजी योगेश देशमुखRavi Verma

इंदौर : अव्यवस्थाएं दिखी तो आईजी ने दिखाए तीखे तेवर

इंदौर, मध्य प्रदेश : पुलिस को दिए जाने वाले वाहनों को भी परखा। यूनिफार्म मैली कुचैली दिखी तो लगाई फटकार।

इंदौर, मध्य प्रदेश। मंगलवार को डीआरपी लाइन में आईजी का पुलिस दरबार लगाया। वहां पुलिसकर्मियों ने अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। आईजी ने समस्याओं को सुना इसके साथ ही उन्होंने पुलिस वाहनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस टीम के जूते और अव्यवस्थित यूनिफार्म को लेकर उन्होंने तीखे तेवर दिखाते हुए फटकार भी लगाई।

पुलिस दरबार में आईजी योगेश देशमुख पुलिसकर्मियों की समस्या सुनने डीआरपी लाइन पहुंचे। वहां पर अव्यवस्थाएं देखते ही उनके तेवर तीखे हो गए। कई को फटकार लगाने के साथ ही अच्छा काम करने वालों को पुरस्कार भी दिए। पुलिस की गाड़ियों के मेंटनेंस की हालत को देखकर तो वे डीआईजी से ये भी कह गए कि एमटीओ को हटा ही दो। पुलिस वाहनों का वार्षिक निरीक्षण करने के साथ ही पुलिस दरबार में पुलिसकर्मियों की समस्याएं जानने के लिए भी आईजी पहुंचे थे। प्रमुख रुप से उपयोग होने वाले पुलिस वाहनों की कंडीशन देखने के साथ ही एवरेज आदि की भी जानकारी ली। कुछ पुलिसकर्मियों की वर्दी और जूते खराब दिखे तो उन्हें भी खरीखोटी सुनाई।

परेड ग्राउंड में आईजी को परेड कमांडर ने सलामी दी। आईजी थाने में सिपाहियों को दी जाने वाली दोपहिया वाहनों को देखने पहुंचे। यहां पर बाइक के ऊपर लगे स्टीकर को देखकर उन्होंने गुस्सा जताया। उन्होंने गाड़ियों की सर्विस डायरी देखी। टूल किट, हेलमेट सहित अन्य चीजों का निरीक्षण किया। सूबेदार सौरभ कुशवाह को गाड़ी बेहतर तरीके से रखने के लिए 500 रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया।

आईजी ने जैमर वाहन और वीआईपी वाहन भी देखे। वाहन चालक से गाड़ियों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद पुलिस दरबार लगाया गया वहां आईजी ने पुलिसकर्मियों से समस्याएं पूछीं। किसी ने जल संकट के बारे में बताया तो कुछ पुलिसकर्मी ने प्रमोशन के बारे में समस्याएं बताईं। डीएसपी ट्रैफिक ने बताया कि सर्विस बुक अपडेट नहीं होती है तो रिटायरमेंट के दौरान कई प्रकार की समस्याएं आती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com