इंदौर के अन्नपूर्णा ड्रेसेस की अवैध बिल्डिंग ध्वस्त, कार्रवाई से मचा हड़कंप

इंदौर, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के इंदौर में बड़ी कार्रवाई हुई है, इंदौर के अन्नपूर्णा ड्रेसेस की अवैध बिल्डिंग पर नगर निगम ने कार्रवाई कर बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया।
अन्नपूर्णा ड्रेसेस की अवैध बिल्डिंग ध्वस्त
अन्नपूर्णा ड्रेसेस की अवैध बिल्डिंग ध्वस्तSocial Media

इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी में अतिक्रमण तोड़ो अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन रोजाना बड़ी-बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं, इस बीच आज मध्यप्रदेश के इंदौर में बड़ी कार्रवाई हुई है। बता दें, इंदौर के अन्नपूर्णा ड्रेसेस (Annapurna Dresses) की अवैध बिल्डिंग पर नगर निगम ने कार्रवाई कर बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया।

अन्नपूर्णा ड्रेसेस की इमारत पर रिमूवल की कार्रवाई

मिली जानकारी के मुताबिक, इंदौर में नगर निगम की रिमूवल टीम ने अनुमति से अत्यधिक निर्माण करने पर अन्नपूर्णा ड्रेसेस की इमारत पर रिमूवल की कार्रवाई की। इसी दौरान वहां विवाद हुआ और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। देखते ही देखते निगमकर्मी और शोरूम के कर्मचारी आपस में भिड़ गए, बाद में एमआईजी थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाया गया।

नगर निगम की पोकलेन के सामने लेट गया दुकान मालिक :

मिली खबर के मुताबिक दुकानदार के समर्थन में उसके कई कर्मचारी पहुंचे और हंगामा करने लगे। वहीं, दुकान मालिक खुद ही नगर निगम की पोकलेन के सामने लेट गया। हंगामा बढ़ने पर एमआईजी थाने के पुलिस बल ने स्थिति को संभाला। निगम अधिकारी के मुताबिक पांच हजार स्क्वेयर फीट में शोरूम मिलिंद वासिमकर द्वारा बनाया गया है। इसकी निगम से जी प्लस-2 की अनुमति ली गई और मौके पर जी प्लस-5 शोरूम का निर्माण कर लिया गया। अनुमति से अत्यधिक निर्माण करने पर ये कार्रवाई की गई है।

पोकलेन के सामने लेट गया दुकान मालिक
पोकलेन के सामने लेट गया दुकान मालिकSocial Media

इंदौर कलेक्टर ने किया ट्वीट

एल.आई.जी कॉलोनी में नगर निगम द्वारा रिमूवल कार्रवाई की गई।

बताते चलें कि, इससे पहले इंदौर के महू के पिगडंबर में हत्या के आरोपितों के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला था। तब प्रशासन ने भाजपा नेता के बेटे की हत्या के मामले में आरोपितों के घर पर की कार्रवाई थी। एडीएम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसबल महू पहुंचा थी और यहां हत्या के मुख्य आरोपित राजा वर्मा के घरों को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान करीब पांच जेसीबी मशीनें और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।

अन्नपूर्णा ड्रेसेस की अवैध बिल्डिंग ध्वस्त
महू में प्रशासन ने हत्या के आरोपितों के घर काे ढहाने की कार्रवाई की, पुलिस बल तैनात

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com