पाटनीपुरा फुटपाथ पर लगने वाली अवैध मंडी हुई साफ, 80 ठेले और 60 से अधिक शेड हटाए

इंदौर, मध्यप्रदेश : श्रमिक क्षेत्र में जिस मंडी के कारण सबसे ज्यादा ट्रैफिक को लेकर लोगों को परेशानी होती थी, उसे निगम ने अंतत: मंगलवार को पूरी तरह से साफ कर दिया।
पाटनीपुरा फुटपाथ पर लगने वाली अवैध मंडी हुई साफ
पाटनीपुरा फुटपाथ पर लगने वाली अवैध मंडी हुई साफRavi Verma - RE

इंदौर, मध्यप्रदेश। श्रमिक क्षेत्र में जिस मंडी के कारण सबसे ज्यादा ट्रैफिक को लेकर लोगों को परेशानी होती थी, उसे निगम ने अंतत: मंगलवार को पूरी तरह से साफ कर दिया। यहां बात हो रही पाटनीपुरा चौराह से भमोरी तक लगने वाली मंडी की। यहां सुबह नगर निगम रिमूवल की कार्रवाई करते हुए 80 से अधिक फल-सब्जी के ठेले, एवं 60 से अधिक शेड, तिरपाल लगाकर बनाई गई दुकानो को निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा जेसीबी के माध्यम से हटाकर स्थानांतरित करने की कार्यवाही की गई।

इसके पूर्व मालवा मिल और राजकुमार मिल क्षेत्र की सब्जी मंडी को बोगदो में शिफ्ट किया गया था। पाटनीपुरा चौराहे पर लगने वाली मंडी इस कारण से नहीं हट पा रही थी, क्योंकि कुछ नेताओं का हाथ यहां के व्यापारियों पर था, लेकिन इस बार नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने तय कर लिया था कि श्रमिक का ट्रैफिक सुधार करते हुए अवैध रूप से सड़कों पर वर्षों से लग रही मंडी को हटाना है।

अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह ने बताया कि आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर पाटनीपुरा चौराहे से आस्था सिनेमा के ओर जाने वाले रोड के दोनो ओर लगने वाली सब्जी मंडी के कारण उक्त क्षेत्र में यातायात प्रभावित होने पर 80 से अधिक फल-सब्जी के ठेले, एवं 60 से अधिक शेड, तिरपाल लगाकर बनाई गई दुकानो को निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा जेसीबी के माध्यम से हटाकर स्थानांतरित करने की कार्यवाही की गई। विदित हो कि निगम द्वारा पूर्व में पाटनीपुरा के फुटपाथ पर ठेले लगाने वालो को अलाउंसमेंट के माध्यम से सूचित किया गया था, इसके उपरांत भी फल-सब्जी ठेले वालो द्वारा अवैध अतिक्रमण नही हटाने पर आज निगम द्वारा रिमूव्हल कार्रवाई की गई।

इसके पूर्व सोमवार सुबह निगम का रिमूवल अमला पाटनीपुरा पहुंचा। कार्रवाई के पूर्व स्थानीय भाजपा के नेताओं से सहमति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की गई। कुछ लोगों विरोध करने पहुंचे थे, लेकिन उपायुक्त लता अग्रवाल के पास पहुंचे, लेकिन उन्होंने भरोसा दिया कि कब्जे वाला हिस्सा ही तोड़ा जाएगाा। शनि मंदिर के पास वाली गली में भी दुकानों के शेड ढहाए। ये इलाका परदेशीपुरा थाने में आता है। सूचना भी इसीथाने पर दी गई थी, जहां का फोर्स तैनात था। अचानक सामने वाली पट्टी में भी रिमूवल लगाने की जानकारी निगम मुख्यालय से गैंग के पास पहुंची, लेकिन एमआईजी थाने का फोर्स तैयार नहीं था, इसलिए आस्था टॉकिज वाली पट्टी में बुधवार को तोडफ़ोड़ की जाएगी। यहां भी लगभग 50से ज्यादा शेड ऐसे हैं, जो कब्जा हैं। शनि मंदिर के आसपास पूजा-पाठ की दुकान लगाने वाले लोगों की कहासुनी सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे से हो गई। हालांकि ज्यादा तादाद में तोडफ़ोड़ की गैंग लेकर पहुंचा निगम का अमला इन सबसे निपटने को तैयार था। डेढ़ घंटे के भीतर शेड जमींदोज कर दिए गए। जो ठेले जब्त किए गए हैं, उन पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। उन्हें ट्रेचिंग ग्राउंड भेजा।

कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त लता अग्रवाल, रिमूव्हल अधिकारी अश्विन जनवदे, बबलु कल्याणे, क्षेत्रीय भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक, रिमूव्हल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com