कमलनाथ के निवास पर महत्वपूर्ण बैठक
कमलनाथ के निवास पर महत्वपूर्ण बैठकPriyanka Yadav-RE

आज कमलनाथ के निवास पर महत्वपूर्ण बैठक, वचन पत्र को लेकर हुई चर्चा

MP News: आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर वचन पत्र समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई, बैठक में वचन पत्र को फाइनल किया जा रहा है।

MP News: एमपी विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आ रही हैं ऐसे में कांग्रेस और भाजपा ने चुनावी तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है। आज एमपी की राजधानी भोपाल में रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक हुई है, इस बैठक में वचन पत्र को लेकर चर्चा की गई है।

वचन पत्र समिति की महत्वपूर्ण बैठक

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर वचन पत्र समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई, बैठक में वचन पत्र को फाइनल किया जा रहा है। पत्र में शामिल किए जा रहे विषयों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में महिला, कर्मचारी, युवा, व्यापारी सहित सभी वर्गों से जुड़े मुद्दों पर विचार कर इन्हें प्राथमिकता में रखने का निर्णय लिया गया। नारी सम्मान योजना, पुरानी पेंशन बहाली और किसानों की ऋण माफी की घोषणा पार्टी पहले ही कर चुकी है। युवाओं के लिए उद्यम योजना की घोषणा जल्द की जाएगी। बैठक में नारी सम्मान योजना को वचन पत्र का भाग बनाने का निर्णय लिया गया।

बता दें, 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपने वचन पत्र में 'नारी सम्मान योजना' को शामिल करेगी। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ महिलाओं को हर महीने 1500 रु. देने और 500 रु. में सिलेंडर देने का वादा पहले ही कर चुके हैं।

पांच बड़ी सौगात

  • गैस सिलेंडर 500 मे देंगे

  • हर महिला को 1500 महीने देंगे

  • 100 में 100 यूनिट बिजली देंगे

  • किसानों का कर्ज होगा

  • माफ पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे

सबके सपने होंगे साकार, आ रही है कमलनाथ सरकार।

MP कांग्रेस

साल के अंत में होने हैं एमपी विधानसभा चुनाव

दरअसल, इस साल के अंत में एमपी विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर एमपी कांग्रेस चुनावी मोड पर आ चुकी है। कांग्रेस प्रदेश के हर वर्ग से उनकी राय लेकर एक वचन पत्र बना रही है। इसे लेकर कांग्रेस ने दिग्गज नेताओं को जिम्मेदारी दी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com