मध्यप्रदेश के ITI में इंडस्ट्रियल सेफ्टी ट्रेनिंग का सीएम यादव ने किया शुभारंभ

मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 'महिलाओं की विज्ञान में सहभागिता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम' का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
महिलाओं की विज्ञान में सहभागिता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम'
महिलाओं की विज्ञान में सहभागिता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम' Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • भोपाल में आयोजित 'महिलाओं की विज्ञान में सहभागिता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम'

  • सीएम ने प्रदेश के समस्त शासकीय आईटीआई में इंडस्ट्रियल सेफ्टी ट्रेनिंग का शुभारंभ किया

  • इसके बाद CM ने बेटियों को विभिन्न संस्थानों में जॉब के लिए ऑफर लेटर प्रदान किए

भोपाल, मध्य प्रदेश। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को आयोजित 'महिलाओं की विज्ञान में सहभागिता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम' का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर सीएम ने प्रदेश के समस्त शासकीय आईटीआई में इंडस्ट्रियल सेफ्टी ट्रेनिंग का शुभारंभ, सिंगल क्लिक के माध्यम से किया।

CM ने बेटियों को विभिन्न संस्थानों में जॉब के लिए ऑफर लेटर प्रदान किए

इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की बेटियों को विभिन्न संस्थानों में जॉब के लिए ऑफर लेटर प्रदान किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को बधाई व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

बेटियों को ऑफर लेटर
बेटियों को ऑफर लेटर Social Media

कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कहा कि, हमारी तो समूची संस्कृति मातृ सत्ता पर आधारित है...मातृ शक्ति को नमन करते हुए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने जनजातीय अंचल की आदरणीय बहन द्रौपदी मुर्मु को राष्ट्रपति के रूप में देश की प्रथम नागरिक बनाकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की सत्ता सौंपी है, यही लोकतंत्र की खूबसूरती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, मैं आनंदित हूं, आज के इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं बेटियां तकनीक की दिशा में कदम बढ़ाएंगी, तो देश-प्रदेश की तकदीर बदल देंगी है।

"हमने आईआईटी सैटेलाइट कैंपस उज्जैन लाने के लिए एमओयू किया है, जिसके माध्यम से हमारा इंजीनियरिंग कॉलेज का कैंपस अलग रूप में जाना जाएगा" संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए आज 12 फरवरी को महिलाओं की विज्ञान में भागीदारी का दिवस मनाया जा रहा है, दुनिया के देशों में इस दिन का महत्व अलग-अलग हो सकता है, लेकिन हमारे लिए ये अलग महत्व रखता है, क्योंकि हमारे देश में मातृशक्ति ही सबसे बड़ी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com