ग्वालियर में सिंधिया
ग्वालियर में सिंधिया Social Media

ग्वालियर में सिंधिया ने भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह राठौर के लिए जनसमर्थन और वोट की अपील की

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर जिले की भितरवार विधानसभा जनसभा को संबोधित किया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • भितरवार विधानसभा जनसभा को सिंधिया ने किया संबोधित

  • सिंधिया ने कहा- इस जगह से एक अलग सा जुड़ाव महसूस करता हूँ

  • भितरवार मेरे बचपन की यादों का बहुमूल्य हिस्सा है

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ग्वालियर जिले की भितरवार विधानसभा जनसभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह राठौर के लिए जनसमर्थन और वोट की अपील की।

जनसभा को संबोधित सिंधिया ने कहा-

जनसभा को संबोधित ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, भितरवार मेरे बचपन की यादों का बहुमूल्य हिस्सा है, जब अपनी माताजी के साथ मैं अक्सर यहाँ आया करता था। इसलिए इस जगह से एक अलग सा जुड़ाव महसूस करता हूँ। आज मैं फिर आया हूँ l कांग्रेस के जमाने में भितरवार के साथ जो भितरघात हुआ था उसे भाजपा ने अब इतिहास बना दिया है। हमें इस विकास के क्रम को आगे भी जारी रखना है।

भितरवार में रो रही महिला को सिंधिया ने लगाया गले

वही इस चुनावी सभा के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच से नीचे उतरे और भीड़ में बैठीं कन्हाई बाई को बुलाकर पूछा कि लाड़ली बहना का पैसा आ रहा है। कन्हाई बाई भावुक होकर रोने लगीं तो सिंधिया ने उन्हें गले लगा लिया।

रो रही महिला को सिंधिया ने लगाया गले
रो रही महिला को सिंधिया ने लगाया गले Social Media

सिंधिया इसके बाद दतिया में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे

इसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दतिया विधानसभा के कस्बा बड़ोनी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान सिंधिया ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों को झूठे कर्ज माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए। राहुल ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार आते ही कर्ज माफ किया जाएगा, लेकिन कर्जा माफ नहीं किया गया। शिवराज सरकार आई तो ब्याज मुक्त योजना के तहत किसानों का ब्याज माफ किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com