CM Shivraj in Shahdol
CM Shivraj in ShahdolSocial Media

CM ने 'लाड़ली बहना योजना' को बनाने के पीछे की वजह बताई, कहा- बहनों के खाते में पैसे डलने से कांग्रेसी परेशान

CM Shivraj in Shahdol: शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- जलने वाले जला करें, हम तो डंके की चोट पर लाड़ली बहना योजना के पैसे बहनों के खाते में डाल रहे हैं और आगे भी डालेंगे...

हाइलाइट्स :

  • आज शहडोल में महिला सम्मेलन एवं लाड़ली बहना कार्यक्रम

  • इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए

  • कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया

CM Shivraj in Shahdol: नवरात्रि के पावन अवसर पर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल में मां कंकाली देवी मंदिर में पहुँचकर मैया की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सबके मंगल एवं कल्याण के लिए प्रार्थना की और कहा- माँ तुम्हारी कृपा हर घर-आँगन में सुख, समृद्धि, खुशहाली के रूप में बरसती रहे; सबके कष्ट हरो, सबको सुखद जीवन का आशीर्वाद दो। इसके बाद मुख्यमंत्री शहडोल में आयोजित महिला सम्मेलन एवं लाड़ली बहना कार्यक्रम में शामिल हुए।

सीएम शिवराज ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित :

इस दौरान सीएम शिवराज ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम शिवराज ने कहा- पूरे मध्‍यप्रदेश की जनता ही मेरा परिवार है, कंकाली मैया की कृपा आप सब पर बरसती रहे, यही प्रार्थना करता हूं। जनता की सेवा मेरे लिए माँ कंकाली की पूजा है। "मध्यप्रदेश में बेटी अब बोझ नहीं, वरदान है... आज मैंने अपनी बहन के पांव पखार कर दुनिया को यह संदेश दिया है कि मां, बहन और बेटी के सम्‍मान के बिना दुनिया नहीं चल सकती"

'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' को बनाने के पीछे की सीएम ने वजह बताई

सीएम ने 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' को बनाने के पीछे की वजह बताई और कहा- ये "मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना" मैंने इसलिए बनाई कि हमारी गरीब बहनों , किसान बहनों, आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं हो, ऐसी बहनों को 1000 रुपए की दिक्कत भी कई बार होती थी। इसलिए मेरी ये योजना बनाई ताकि मेरी बहनों को कोई परेशानी न हो।

बहनों के खाते में पैसे डलने से कांग्रेसी परेशान हैं: CM

मुख्यमंत्री ने कहा- मैं दुनिया का सबसे भाग्‍यशाली भाई हूं, जिसकी 1 करोड़ 32 लाख बहनें हैं। मैंने मेरी बहनों को पैसा नहीं... मान, सम्मान और स्वाभिमान दिया है। बहनों के खाते में पैसे डलने से कांग्रेसी परेशान हैं...लेकिन पूरी दुनिया सुन ले, जैसे-जैसे पैसे का इंतजाम होता जाएगा, वैसे-वैसे लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपये तक ले जाऊंगा।

जलने वाले जला करें, हम तो डंके की चोट पर लाड़ली बहना योजना के पैसे बहनों के खाते में डाल रहे हैं और आगे भी डालेंगे...

CM शिवराज

आगे सीएम शिवराज ने कहा कि, प्रधानमंत्री दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। हमारे प्रधानमंत्री जी ने किसानों की चिंता की और हर किसान को साल में 6 हजार रुपये दे रहे हैं और हम भी प्रदेश के किसानों को 6 हजार रुपये देने का काम कर रहे हैं। आगे मुख्यमंत्री ने कहा- कांग्रेस ने शहडोल का विकास नहीं किया। शहडोल को सुंदर संभाग बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। कांग्रेसियों ने तो मेरा श्राद्ध कर दिया, लेकिन मामा ऐसे नहीं जाने वाला। शहडोल वासियों, तुम मेरे दिल में बसते हो... शहडोल का विकास लगातार होता रहे, इसमें हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

जनता से मेरी अपील है... आप सभी भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हो जाओ, बदले में हम 5 साल आपको लगातार विकास कर के देंगे।

CM शिवराज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com