शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम
शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रमSocial Media

शिवपुरी में सीएम ने 77 करोड़ के विभिन्न विकासकार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन

शिवपुरी, मध्यप्रदेश: शिवपुरी में 'मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना' के अंतर्गत हितलाभ वितरण कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबाकर विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।

हाइलाइट्स

  • आज मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आयोजित “चरण पादुका वितरण” कार्यक्रम

  • इस कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान-केंद्रीय मंत्री

  • जिले में सीएम ने लगभग 77 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों की दी सौगात

शिवपुरी, मध्यप्रदेश। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान-केंद्रीय मंत्री सिंधिया शिवपुरी जिले के अंतर्गत पोहरी में “चरण पादुका वितरण” कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पांच जिलों के तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुकाएँ, पानी की बोतल व साड़ियाँ वितरित की साथ ही लगभग 77 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों की सौगात दी।

शिवपुरी में तेंदूपत्ता संग्राहकों को 'मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना' अंतर्गत हितलाभ वितरण

मुख्यमंत्री ने पोहरी, जिला शिवपुरी में 'मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना' के अंतर्गत हितलाभ वितरण कार्यक्रम में तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका पहनाकर साड़ी, पानी की बॉटल, छाता आदि सामग्री प्रदान की। इसके बाद रिमोट का बटन दबाकर 77 करोड़ के विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, उसमें रहने वाली जनता मेरी भगवान है और इस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है। ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, हमारे लिए गरीब ही हमारा भगवान है।

मुख्यमंत्री बोले- मध्‍यप्रदेश में सभी गरीबों को रहने की जमीन उपलब्‍ध करायी जाएगी, इसके लिए हमने मुख्‍यमंत्री भू-आवासीय योजना बनाई है, भारतीय जनता पार्टी का ये संकल्‍प है कि, कोई भी गरीब बिना मकान के नहीं रहेगा, सबका पक्‍का मकान बनाया जाएगा।

  • विकास की दौड़ में जो पिछड़ गए हैं उन सभी को समान अवसर प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है

  • प्रधानमंत्री ने गरीबी के खिलाफ महाअभियान चलाया है। वह हर गरीब को 5 किलो राशन नि:शुल्क उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे है।

  • वही अपने बच्‍चों के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिए आज शाम को 6:30 बजे, मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना लॉन्‍च कर रहा हूं।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने कहा

साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने कहा-15 महीने की कांग्रेस सरकार में कमलनाथ ने जनजातीय वर्ग को मिलने वाले अधिकारों को छीनने का पाप किया था कमलनाथ ने भाजपा सरकार द्वारा बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की बहनों को हर महीने दिये जाने वाले 1 हजार रुपये बंद कर दिए थे।

इस कार्यक्रम में सिंधिया ने कहा कि, "कांग्रेस पार्टी" तीन तरह की कांग्रेस है...

फूट की कांग्रेस

लूट की कांग्रेस

झूठ की कांग्रेस

जिस कांग्रेस ने सदैव आदिवासियों के साथ अत्याचार किया, ऐसी पार्टी को आगामी चुनाव में हमें उखाड़ फेकना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com