Umaria : पलक झपकते अब्दुल के ठीहे पर गलता है कबाड़

अब्दुल के ठीहे पर कालरी सहित रेलवे के तांबे, लोहे, पीतल सहित कास्ट आयरन खप रहा है, चर्चा है कि अब्दुल कबाड़ी नौरोजाबाद, पाली, सहित मुख्यालय के वर्दीधारियों से मिलकर मलाई छान रहे हैं।
पलक झपकते अब्दुल के ठीहे पर गलता है कबाड़
पलक झपकते अब्दुल के ठीहे पर गलता है कबाड़Raj Express

हाइलाइट्स :

  • रद्दी की आड़ में चोरी का लोहा हो रहा पार

  • कालरी सहित रेलवे से उठ रहा कबाड़, कटघरे में वर्दी की कार्यशैली

संक्षिप्त विवरण : कालरी सहित रेलवे के लोहे के साथ ही चार पहिया दोपहिया तथा मालवाहक वाहन मुख्यालय में पलक झपकते ही गैस कटर से काटकर कबाड़ के रूप में तब्दील कर दिए जाते हैं। इस अवैध काले धंधे में स्थानीय प्रशासन व पुलिस की भी अहम भूमिका रहती है, जिससे दिन रात मुख्यालय में इस काम ने बड़ा रूप ले लिया है।

उमरिया, मध्यप्रदेश। जिला मुख्यालय के बीचोबीच खुलेआम कबाड़ का धंधा संचालित हो रहा है और इस कबाड़ की दुकान को व्यापक पैमाने पर फैलाने के लिए घघरी नाका मानपुर रोड के साथ-साथ खलेश्वर नाका के पास अवैध ठिहों का संचालित कर नौरोजाबाद, पाली सहित आस-पास के दर्जनों जगह से अवैध कबाड़ लाकर जबलपुर भेजा जा रहा है, अब्दुल शहर के अलावा आस-पास के थाना क्षेत्र पर अपनी पैठ जमा कर पिपरिया कालरी और रेलवे का वर्षों पुराना रखा हुआ कबाड़ रात के अंधेरे में पार कर अवैध कबाड़ का धंधा संचालित कर लाखों रुपए की हेराफेरी रोजाना कर रहा है।

दिखावे का है लायसेंस :

शहर के बीचो बीच हो रहे कबाड़ के धंधे को ऐसा नहीं है कि पुलिस नहीं जानती, उक्त कबाड़ी द्वारा लाइसेंस लेकर दिखावे के लिए नीलामी या खराब पड़े पुलिस के वाहनों के साथ-साथ कालरी के द्वारा नीलाम किए जाने वाले कबाड़ को ठेके पर लेकर कार्य करना बताया जाता है, सूत्रों की मानें तो लाइसेंस सिर्फ दिखावे के लिए है और उसी के आड़ में खुलकर अवैध कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। निश्चित रूप से इस कार्य पर पुलिस प्रशासन की मौन स्वीकृति प्रदान है, तभी तो एक दुकान के नाम पर 2-2 ठीहे संचालित हो रहे हैं।

गुर्गाे के बढ़े हौसले :

अब्दुल के ठीहे पर कालरी सहित रेलवे के तांबे, लोहे, पीतल सहित कास्ट आयरन खप रहा है, चर्चा है कि अब्दुल कबाड़ी नौरोजाबाद, पाली, सहित मुख्यालय के वर्दीधारियों से मिलकर मलाई छान रहे हैं, वर्दीधारी उक्त कबाड़ के ठीहे पर कभी दबिश नहीं देते, कबाड़ी के गुर्गे मोटरसाइकिल से लेकर घरों के ताले भी तोडऩे से नहीं हिचक रहे हैं , इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों से लगातार खबरें आ रही है, खेती-बाड़ी के लिए लगाए गए पंप तक कबाड़ चोरों द्वारा पार कर लिया जा रहा है और कई शिकायत देने के बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सके हैं।

खुलेआम संचालित है दो ठीहे :

मुख्यालय में खुलेआम अब्दुल नामक कबाड़ी द्वारा 2-2 ठीहे संचालित किये जा रहे है, इस तरह से खुलेआम अवैध कबाड़ के व्यापार से मिली छूट के कारण चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ रात के अंधेरे में शहर के अंदर भी आम लोगों के दीवाल या गेट पर लगे लोहे के सामान निकाले जा रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है, दोनों ठीहो से दिन-रात वाहन सहित अन्य कबाड़ की कटिंग होती है और लोहे का हुलिया बदलकर ना पहचानने वाले और आसानी से बिक जाने की सूरत में बदल कर अवैध व्यापार को अंजाम दिया जा रहा है।

गार्ड सहित वर्दी की सेटिंग :

जिले में चल रहे अवैध कबाड़ के कार्य को मिली छूट के कारण लगातार कबाड़ी के द्वारा अपने आदमियों से रेलवे की साइडिंग और पिपरिया कालरी के अंदर स लोहा पार किया जा रहा है, खबर है कि अब्दुल ने वर्दी के साथ ही कालरी के गार्ड सहित कुछ कालरी के कर्मचारियों से पहचान बनाकर कालरी से लोहा सहित अन्य धातु पार करवाया जा रहा है। कमीशन के फेर में कालरी के कर्मचारियों सहित वर्दीधारी अब्दुल कबाड़ी को नफा पहुंचा रहे, सूत्रों की मानें तो कबाड़ी के गुर्गे रात के अंधेरे में कबाड़ के अलावा कालरी में लगे गाडिय़ों से डीजल भी पार करते हैं, लेकिन कालरी के गार्ड भी पुलिस की तरह मौन स्वीकृति देकर कबाड़ी के हौसले को बुलंद किये हुए हैं।

मैनेजमेंट से फल-फूल रहा कबाड़ :

शहर के बीचों-बीच कबाड़ के ठीहे संचालित होना अपने आप में मैनेजमेंट को दर्शाता है, इस बात में जरा भी हिचक नहीं की अब्दुल कबाड़ी द्वारा पुलिस प्रशासन को किस तरह से मैनेजमेंट कर अपना धंधा चला रहे हैं, लेकिन यह भी शर्म की बात है कि एक दुकान का लाइसेंस रख 2-2 ठीहे प्रमुख मार्गों पर संचालित हो रहे हैं, ऐसा नहीं है कि पूर्व में कालरी से कबाड़ सहित टैक्स बचे हुए वाहनों की कटने की खबर नहीं आई हो, लेकिन मैनेजमेंट के खेल में माहिर लोगों ने मामले को इतना ठण्डा कर दिया कि वरिष्ठ अधिकारियों की कार्यशैली आज भी कटघरे में खड़ी है।

इनका कहना है :

आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है, अगर थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार किसी के द्वारा संचालित किया जायेगा, तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।

आर.के. धारिया, थाना प्रभारी, बिरसिंहपुर पाली

मामला संज्ञान में आपके द्वारा लाया गया है, अगर ऐसा किसी के द्वारा किया जा रहा है तो, जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार, थाना प्रभारी, नौरोजाबाद

आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है, अगर इस तरह की शिकायत आती है तो, कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र सिंह, कोतवाली प्रभारी, उमरिया

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com