सागर जिले में आयोजित शिविर
सागर जिले में आयोजित शिविरSocial Media

सागर जिले में आयोजित शिविर में राज्यपाल पटेल ने कहा- "पात्र हितग्राहियों को मिल रहा योजनाओं का हितलाभ"

सागर, मध्यप्रदेश: राज्यपाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सागर जिले में आयोजित शिविर में कहा कि, योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को सरकार आपके द्वार पहुंचकर लाभान्वित कर रही है।

हाइलाइट्स :

  • सागर जिले के भापेल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम

  • इस कार्यक्रम में एमपी के राज्यपाल ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए

  • राज्यपाल ने कहा- योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को सरकार आपके द्वार पहुंचकर लाभान्वित कर रही

सागर, मध्यप्रदेश। एमपी के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सागर जिले के भापेल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। राज्यपाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सागर जिले के ग्राम भापेल में आयोजित शिविर में कहा कि योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को सरकार आपके द्वार पहुंचकर लाभान्वित कर रही है।

बता दें, जिले के ग्राम भापेल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्यपाल पटेल ने कहा कि, केन्द्र और राज्य शासन द्वारा समाज के सभी वर्गो के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पहले योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को कार्यालयों में जाना पड़ता था। लेकिन अब संकल्पयात्रा के माध्यम से अधिकारी स्वयं नागरिकों के पास पहुंच कर आवेदन प्राप्त कर रहे हैं। सागर जिले में अब तक 345 ग्राम पंचायतों में विकसित यात्रा पहुंच चुकी है तथा हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजनाओं के हितलाभ भी दिये जा रहे हैं।

राज्यपाल ने कहा कि दूर-दराज के नागरिकों को जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें योजनाओं का लाभ नही मिल पाता। इस यात्रा में प्रचार माध्यमों से पुलिस शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दूर-दराज पात्र और जरूरतमंद नागरिकों तक पहुंच रही है। योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने के प्रयास किये जा रहें है। नागरिक इन्हें समझें और पात्रतानुसार लाभ उठाते हुए विकास की मुख्य धारा से जुड़ें, सभी आगे बढ़ेंगे, तभी आर्थिक विकास होगा। इससे देश भी आगे बढ़ेगा और विकसित भारत का सपना साकार होगा।

इस कार्यक्रम में सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा कि, सागर जिले के हजारों हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इस यात्रा के माध्यम से निचले स्तर से लेकर पंचायत स्तर एवं शहरी क्षेत्र में वार्डो के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। शिविर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा ने स्वागत स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि सागर जिले में 17 दिसंबर से जिले की 765 ग्राम पंचायतों एवं सभी नगरीय निकायों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से शिविरों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्यपाल द्वारा दीप प्रज्जलित किया गया एवं कार्यक्रम के प्रांरभ एवं अंत में विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com