Shivraj Cabinet Meeting
Shivraj Cabinet MeetingPriyanka Yadav-RE

सीएम कैबिनेट की बैठक में स्‍टार्ट-अप नीति में संशोधन के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, जानें और बड़े फैसले...

Shivraj Cabinet Meeting: आज सीएम शिवराज अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, गृहमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी...

Shivraj Cabinet Meeting: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में मंत्रालय में मंत्री परिषद की बैठक राष्ट्रगीत वंदे मातरम के गायन के साथ प्रारंभ हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है, जिसके बाद कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

गृह मंत्री ने दी कैबिनेट बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी

नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए बताया-

बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर दी है, आज कैबिनेट बैठक में मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति एवं कार्यान्वयन योजना 2022 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के कल्याण और उनकी बेहतरी के लिए संकल्पित भाव से निरंतर प्रयासरत है। इसी प्रतिबद्धता को विस्तार देते हुए प्रदेश में अब स्टार्ट अप नीति के तहत अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उद्यमियों को भी महिलाओं के समान सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

वही बैठक में वन्य प्राणियों द्वारा पशुहानि पर दी जाने वाली आर्थिक सहायता चार लाख को बढ़ाकर आठ लाख रुपये करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी। प्रदेश में वन्यप्राणियों से होने वाली जनहानि पर दी जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि 4 लाख से बढ़ाकर ₹8 लाख की गई है। क्षतिपूर्ति राशि में वृद्धि के प्रस्ताव को कैबिनेट ने स्वीकृति प्रदान की है।

  • मध्यप्रदेश के साहित्यकारों और कलाकारों को मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि बढ़ाई जा रही है। इसके लिए कैबिनेट ने कलाकार कल्याण कोष को संशोधित कर मध्यप्रदेश कलाकार कल्याण कोष नियम, 2023 जारी करने की स्वीकृति प्रदान की है।

  • मध्यप्रदेश में मेडिकल शिक्षा को प्रोत्साहन और इसके विस्तार के क्रम में कैबिनेट ने दमोह में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। इस मेडिकल कॉलेज की शुरुआत से मेडिकल विद्यार्थियों के लिए MBBS की 100 सीटों की वृद्धि होगी। साथ ही दमोह एवं समीपस्थ जिलों की जनता को चिकित्सकीय सुविधाओं का एक और उन्नत विकल्प उपलब्ध होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com