राज्यपाल मंगुभाई
राज्यपाल मंगुभाईSocial Media

शिक्षित वही है, जिसमें ज्ञान के साथ-साथ संस्कार भी होते हैं: राज्यपाल मंगुभाई

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज दीक्षांत समारोह को संबोधित कर राजपाल ने विद्यार्थियों को दो अक्टूबर को आयोजित होने वाले स्वच्छता दिवस पर होने वाली गतिविधियों में बढ़-चढकर और उत्साह पूर्वक हिस्सा लेने को कहा।

हाइलाइट्स :

  • आज राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दीक्षांत समारोह को संबोधित किया

  • इस दौरान कहा- दीक्षांत शपथ और उपदेश को अपने जीवन में उतारें विद्यार्थी

  • शिक्षक, युवा वर्ग को दृढ़ संकल्पवान बनाएं

भोपाल, मध्यप्रदेश। "शिक्षित वही है, जिसमें ज्ञान के साथ-साथ संस्कार भी होते हैं और विद्यार्थी जीवन में विश्वविद्यालय से प्राप्त होने वाले संस्कार जीवन के हर कदम पर आपके पथ प्रदर्शक होते हैं" ये बात मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कही है।

राज्यपाल पटेल ने कहा कि, दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों को परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए उनके दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करता है। जीवन की सफलताओं में कभी भी अपने माता-पिता और गुरुजन को नहीं भूलें। उनके सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। पटेल ने कहा कि शिक्षक, युवा वर्ग को दृढ़ संकल्पवान बनाएं। उन्हें समस्याओं से जूझना सिखाएं ताकि विपरीत परिस्थितियों में भी आत्मबल बना रहें। विद्यार्थी वंचित वर्गों के प्रति भी संवेदनशीलता के साथ सहयोग के लिए तत्पर रहें।

वही, राजपाल ने विद्यार्थियों को दो अक्टूबर को आयोजित होने वाले स्वच्छता दिवस पर होने वाली गतिविधियों में बढ़-चढकर और उत्साह पूर्वक हिस्सा लेने को कहा। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने परिसर को स्वच्छ रखने के लिए निरंतर प्रेरित करते रहने की समझाइश दी। राज्यपाल पटेल एवं अतिथियों ने विश्वविद्यालय की उपलब्धि पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया। दीक्षांत समारोह में स्मृति-चिन्ह भी भेंट किया गया।

राज्यपाल ने दीक्षित विद्यार्थियों को दीक्षांत उपदेश दिया और दीक्षांत शपथ दिलाई

इस अवसर पर कुलपति राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय, प्रो. एस. सूर्यप्रकाश भी उपस्थित थे। उन्होंने भारतीय शिक्षा की ऐतिहासिकता और गौरवशाली विरासत की महत्ता पर संक्षिप्त उद्बोधन दिया। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति सुरेश कुमार जैन ने बताया कि 165 विद्यार्थियों को उपाधि और स्वर्ण पदक प्रदान किये गए हैं। इस अवसर पर उन्होंने दीक्षित विद्यार्थियों को दीक्षांत उपदेश दिया और दीक्षांत शपथ दिलाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com