मेरी बहनों की आमदनी कम से कम साल की एक लाख रुपए हो, यह मेरा संकल्प: CM चौहान
हाइलाइट्स :
आज भोपाल उत्तर में आयोजित आभार कार्यक्रम
आभार कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने की सहभागिता
सीएम बोले- लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना के बाद अब 'लखपति बहना' अभियान चलेगा
मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल उत्तर में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर लाड़ली बहनों और जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया और कहा- मेरी बहनों, जो लाड़, प्यार और आशीर्वाद आपने और मध्यप्रदेश की जनता ने दिया है, वो अद्भुत और अभूतपूर्व है।
भोपाल उत्तर में आयोजित आभार कार्यक्रम:
भोपाल उत्तर में आयोजित आभार कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि, "लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना के बाद...अब 'लखपति बहना' अभियान चलेगा। मेरी बहनों की आमदनी कम से कम साल की एक लाख रुपये हो, यह मेरा संकल्प है। सीएम बोले- मैं आपसे कहने आया हूं कि एक-एक वचन निभाऊंगा, मेरी लाड़ली बहनों, कल 10 तारीख है।
विकास भी करेंगे और जनता की सेवा के अभियान भी चलेंगे: CM
आगे सीएम ने कहा कि, विकास भी करेंगे और जनता की सेवा के अभियान भी चलेंगे। 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के अंतर्गत गाड़ियां हर वार्ड में जाएंगी और छूटे हुए हितग्राहियों के नाम जोड़े जाएंगे। मुख्यमंत्री बोले- मप्र की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने का हमारा 'मिशन 29' चल रहा है। विधानसभा चुनाव में हम यहां से नहीं जीत पाए लेकिन लोगों ने हमारा साथ दिया, अब हमारा संकल्प है कि प्रदेश की सभी लोकसभा सीटें भाजपा जीतें, इसलिए हम पहले उन निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं जहां हम विधानसभा चुनाव में जीत नहीं सके।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा-
वही कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव में कई तरह के दांव-पेंच खेले, अब बोल रहे हैं कि EVM में गड़बड़ थी। कांग्रेस अपने झूठ, अपनी बेइमानी और अहंकार के कारण हारी।
साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आज मेरी एक बहन ने बीजेपी को वोट दिया, जिसके बाद उसे प्रताड़ित किया गया, मैंने उस बहन को सीएम हाउस बुलाकर कहा कि भाई के होते हुए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।