इंदौर में आयोजित कार्यक्रम
इंदौर में आयोजित कार्यक्रमSocial Media

इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में CM ने कहा- मेरे बच्चों, आज संकल्प लीजिये कि देश के लिए जीयेंगे

इंदौर, मध्यप्रदेश। आज इंदौर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कर सीएम शिवराज ने कहा है कि, देशभक्त, चरित्रवान, ईमानदार, मेहनती और कर्मठ नागरिक ही देश बनाते है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। आज इंदौर में "सांस्कृतिक एवं नैतिक प्रशिक्षण संस्थान" द्वारा आयोजित कार्यक्रम का मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुभारंभ किया। यहां सीएम ने 75 महापुरुषों के जीवन पर केंद्रित पुस्तक 'आजादी के मतवाले' का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सांसद एवं मेयर एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि, मां भारती की परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए अनेक वीरों ने बलिदान दिया। शहीद चंद्रशेखर आजाद जी को बचपन में अंग्रेजों ने भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए पकड़ लिया और 15 कोड़े की सजा दी। शरीर पर जब कोड़ा लगा, तो भारत माता की जय का उद्घोष गूंजा। जब अमर शहीद श्री चंद्रशेखर आजाद जी की 15 बेंत की सजा पूरी हुई तो उन्होंने कहा कि अंग्रेजों एक बार तो तुमने मेरे हाथ में हथकड़ी लगा दी, लेकिन दोबारा जीते जी मेरे हाथों में हथकड़ी नहीं लगा पाओगे।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा-

क्रांतिकारी गाते थे कि- सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है। देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-कातिल में है। वीर सपूतों के त्याग और बलिदान के कारण हमारा देश आजाद हुआ

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, मेरे बच्चों, 5 हजार साल से अधिक का हमारे देश का ज्ञात इतिहास है। तथाकथित विकसित देशों में जब सभ्यता का उदय हो रहा था, तब हमारे यहां ऋचाएं रची जा रही थीं। सीएम ने कहा कि, "मेरे बच्चों, आप आज संकल्प लीजिये कि देश के लिए जीयेंगे। माता-पिता, गुरुजनों का सम्मान करेंगे। पर्यावरण बचाने के संकल्प में भी सहयोगी बनेंगे। देश सेवा करेंगे और आवश्यकता पड़ी तो सर्वस्व न्योछावर कर देंगे"

देशभक्त, चरित्रवान, ईमानदार, मेहनती और कर्मठ नागरिक ही देश बनाते हैं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मैं सभी से अपील कर रहा हूं कि अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पेड़ जरूर लगाएं : CM

इसके अलावा सीएम शिवराज ने कहा कि, मेरा दिन पेड़🌱लगाने के साथ ही शुरू होता। मैं आप सभी से अपील कर रहा हूं कि अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पेड़ जरूर लगाएं। एक ही चेतना सब में है। मनुष्य के साथ सभी जीवों से भी हम प्रेम करें। केवल जीवों से नहीं, पौधे, पशु-पक्षियों, नदियों, पहाड़ों से भी प्रेम करो। मेरे बच्चों, आप सबसे आग्रह करता हूं कि अपने जन्मदिन और शुभ अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाओ। ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए वृक्षों के प्रति आभार प्रकट करो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com