देवास में आयोजित महिला सम्मेलन
देवास में आयोजित महिला सम्मेलनPriyanka Yadav-RE

देवास में आयोजित महिला सम्मेलन में सीएम ने दी विभिन्न विकास कार्यों की सौगात, कही ये बातें

देवास, मध्य प्रदेश: देवास में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर सीएम ने करोड़ों की लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी और जिले के भूमिहीन हितग्राहियों को आवासीय भू-अधिकार पत्र भी प्रदान किए।

देवास, मध्य प्रदेश। आज देवास जिले में 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहन सम्मेलन' एवं 'मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र' वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने करोड़ों की लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी और जिले के भूमिहीन हितग्राहियों को आवासीय भू-अधिकार पत्र भी प्रदान किये।

देवास में आयोजित कार्यक्रम:

कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा-

कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- पहले बेटियों के साथ भेदभाव किया जाता था, तब मेरे मन में विचार आया कि बेटी को वरदान बनाना है, मैंने संकल्प लिया है कि मध्यप्रदेश की धरती पर अगर बेटी पैदा होगी तो लखपति बनकर पैदा होगी, तब हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई।

बहनें चुनाव जीतकर गांवों और शहरों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं: CM

मुख्यमंत्री ने कहा- हमने चुनावों में बहनों को 50 प्रतिशट सीटें आरक्षित करके राजनीति में सशक्त बनाया, अब बहनें चुनाव जीतकर गांवों और शहरों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। पुलिस की भर्ती में भी 30 प्रतिशत आरक्षण देकर उन्हें शासकीय सेवा करने का अवसर दिया।

सीएम शिवराज ने कार्यक्रम में कही ये बातें

  • प्रदेश में 43 लाख 90 हजार लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं। मेरी लाड़ली लक्ष्मी बेटियां इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेंगी तो उनकी फीस चाहे 5 लाख या 10 लाख ही क्यों ना हो, ये फीस उनके मम्मी-पापा नहीं उनका मामा भरवाएगा।

  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है। देवास जिले में 2 लाख 80 हजार बहनों के आवेदन स्वीकृत हुए हैं।

  • पैसा इज्जत और आत्मविश्वास बढ़ाता है, मेरी बहनों प्रति माह ₹1000 यानी हर साल ₹12 हजार आपके खाते में डाले जाएंगे। अगर एक परिवार में दो बहू हैं या तीन हैं, तीनों के खाते में पैसा डाला जाएगा।

  • घर में बुजुर्ग सासू मां हैं और उन्हें पेंशन मिल रही है तो उनकी पेंशन ₹600 प्रति माह से बढ़ा कर 1000 कर दी जाएगी।

  • लैंड पूलिंग को लेकर कई किसानों ने असहमति जताई है। लैंड पूलिंग निरस्त की जाती है। जमीन की खरीदी बिक्री चालू हो जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com