ग्वालियर व्यापार मेला कार्यालय का शुभारंभ: कई कार्यक्रमों में शामिल हुए CM

ग्वालियर, मध्य्प्रदेश। आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया।
ग्वालियर व्यापार मेला कार्यालय का शुभारंभ
ग्वालियर व्यापार मेला कार्यालय का शुभारंभPriyanka Yadav-RE

ग्वालियर, मध्य्प्रदेश। आज यानि रविवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर प्रवास पर आए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया, इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री, भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित रहे।

सीएम ने किया ट्वीट-

मध्यप्रदेश के सीएम ने ट्वीट कर कहा कि "ग्वालियर मेला" ग्वालियर की पहचान है, यह 1905 में प्रारंभ हुआ था और तब से अनवरत जारी है और समय के साथ यह अधिक भव्य होता गया। इस मेले को और यशस्वी स्वरूप प्रदान किया जायेगा। आज ग्वालियर व्यापार मेला के कार्यालय का शुभारंभ किया वही इस बीच दीनदयाल एक्सप्रेस, स्मार्टसिटी बसों और SAM बसों का भी शुभारंभ किया है।

ग्वालियर मेला ग्वालियर की अद्भुत पहचान है, माधवराव सिंधिया प्रथम ने वर्ष 1905 में यह मेला शुरू किया था। हमारा संकल्प है कि ग्वालियर की पहचान इस मेले को और यशस्वी स्वरूप प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

सीएम शिवराज ने कहा-

ग्वालियर के विकास के पंचवर्षीय रोडमैप की समीक्षा बैठक :

माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के बीच सीएम ने ग्वालियर के विकास के पंचवर्षीय रोडमैप की समीक्षा बैठक ली, ग्वालियर के मोतीमहल में मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद, कैबिनेट मंत्रीगण, समस्त जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ नगर निगम के पंचवर्षीय प्रगति रोडमैप के प्रस्तुतिकरण हेतु आयोजित बैठक में भाग लिया।

शहर की संस्कृति, जीवनमूल्यों को बरकरार रखते हुए इसे अद्भुत शहर बनाना है, ग्वालियर के प्राचीन गौरव को आधुनिक से जोड़ते हुए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए आगे ले जाएंगे।

सीएम ने ग्वालियर के विकास के पंचवर्षीय रोडमैप की समीक्षा के दौरान कहा-

CM ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का किया अवलोकन :

वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर प्रवास के दौरान मोतीमहल परिसर में मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ स्वसहायता समूह की बहनों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनके द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की जानकारी ली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com