ग्वालियर में पीएम द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल का उद्घाटन व विकास कार्यो का लोकार्पण-शिलान्यास

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। आज PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर में नवनिर्मित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल का उद्घाटन व विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर रहे।
Gwalior Airport New Terminal
Gwalior Airport New TerminalSocial Media

हाइलाइट्स

  • आज मध्यप्रदेश को पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात

  • PM मोदी ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल का किया उद्घाटन

  • इसके साथ ही विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर में नवनिर्मित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल का उद्घाटन व विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। इस शुभारंभ कार्यक्रम में मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया रहेंगे मौजूद रहें।

PM मोदी ने की ग्वालियर एयरपोर्ट टर्मिनल की तारीफ:

ग्वालियर में नवनिर्मित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल का उद्घाटन एवं विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- देश के कई एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन हुआ है, इन टर्मिनल्स के लिए कितनी तेजी से काम हुआ है, इसका एक उदाहरण ग्वालियर का विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट भी है, जो सिर्फ 16 महीने की अवधि में बनकर तैयार हो गया।

CM मोहन यादव ने मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने की घोषणा की

वही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर मजदूर भाई-बहनों के हित में की बड़ी घोषणाएं की, सीएम बोले- हमारी सरकार आज से अकुशल श्रमिकों की मासिक मजदूरी 1,625 से बढ़ाकर 11,450, अर्ध-कुशल श्रमिकों की मासिक मजदूरी 1,764 से बढ़ाकर 12,446 और खेतिहर मजदूरों की मासिक मजदूरी 1,396 से बढ़ाकर 9,160 कर रही है। इसके अलावा फेरीवाले और डिलीवरी बॉय जैसे काम करने वालों को भी संबल योजना का लाभ दिया जाएगा।

  • अकुशल श्रमिकों की मजदूरी होगी 11,450

  • अर्धकुशल श्रमिकों की मजदूरी होगी 12,446

  • खेतिहर मजदूरों की मजदूरी बढ़कर होगी 9,160

  • पार्ट टाइम मजदूरी करने वालों को भी संबल योजना से जोड़कर लाभ देंगे

इस दौरान सीएम ने कहा कि, आज ग्वालियर में नवनिर्मित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल का उद्घाटन एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ। इन सौगातों के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार। "ग्वालियर में एयरपोर्ट का सिर्फ नया टर्मिनल नहीं, बल्कि विकास का नया कीर्तिमान बना है" प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को दुनिया का नंबर-1 देश और मध्यप्रदेश को हमारे देश का नंबर-1 राज्य बनाना है।

प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश प्रगति एवं उन्नति के नये आयाम रच रहा है

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

सिंधिया बोले- हमें गर्व है कि पूरे देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री कर रहे हैं। आज एक नया इतिहास रचा जा रहा है, जहां एक ही कार्यक्रम से ग्वालियर के भव्य टर्मिनल के उद्घाटन के साथ पूरे देश में 15 एयर टर्मिनल की सौगातें दी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार लगभग 498 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए ग्वालियर के भव्य टर्मिनल भवन एवं लगभग 9811 करोड़ रुपये की लागत की देश की 14 अन्य हवाईअड्डा परियोजनाओं का उद्घाटन व विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com